वायरस क्या होते हें और कसे इनसे बचा जा सकता हे



दोस्तों आज हम जाने गे वायरस क्या होता हे| और ये कसे काम करता हे |और कसे हम इस से बच सकते हे |

वायरस या वर्म जिसको हम हिंदी में कहे तो हमारे कंप्यूटर या मोबिल को उन्चाहे तरीके से एफेक्टेड करते हें |कुछ वायरस किसी फाइल के साथ हमारे कंप्यूटर या मोबाइल में आते हें |और जब हम उस फाइल या फोल्डर को खोलते हें तो वायरस अपना काम करना सुरु करता हे |और हमारे कंप्यूटर को हंग करना सुरु कर देते हें |
वायरस काफी तरह के होते हें जिनके बारे में हम डिटेल में आपको अगले कुछ पोस्ट में बताएँगे |

हम कुछ असं से स्टेप्स उठा कर इन वायरस से खुद को बचा सकते हे |

१. सबसे पहले हमें टोरेंट साईट से कुछ भी डाउनलोड करने से बचना चाहिए|
२. अच्छे और पेड antyvirus का इस्तेमाल करना चाहिए जिस से टाइम तो टाइम updates मिलते रहे और
      हम वायरस से बचे रहे |
३.  एक्सटर्नल SD,USB DRIVE,या कोई भी CD पहले सकेन कर ले फिर USE करे|

४.  कोई भी ऐसा मेल या मैसेजे ओपन न करे जिसके बारे म आप ठीक से न समझ पाए हों |
   
इन छोटे छोटे तरीको को उसे कर के आप वायरस से बच सकते हें |

आपको हमारा पोस्ट केसा लगा कृपया कमेन्ट में जरुर बताए और लिखे न शेयर जरुर करे |
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post