इन दस स्मार्टफोन्स ने मचाई दुनियाभर में धूम

Top 10 best-selling smartphones in the world : स्मार्टफोन आज लोगों की जरूरत बन गया है। यही कारण है कि आए दिन स्मार्टफोन मेकर कंपनियां मार्केट में नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च करती हैं।
दुनिया भर में स्मार्टफोन की खरीदने वालों की संख्या बढ़ रही है। कंपनियां स्मार्टफोन खरीदारों की मांग को देखते हुए अलग-अलग सेगमेंट में स्मार्टफोन लॉन्च करती है। आज हम आपको पिछले साल 2019 दुनियाभर में बेचे गए टॉप स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं। दुनियाभर में स्मार्टफोन्स की बिक्री को लेकर रिसर्च फर्म Omdia ने टॉप 10 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट तैयार की है। यहां हम आपको इन्हीं टॉप स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Apple iPhone XR 49 900

19 में दुनियाभर में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स Apple iPhone XR पहले पायदान पर रहा।
 iPhone XR को कंपनी ने 2018 में लॉन्च किया था। Omdia की रिपोर्ट में दावा किया गया है
 कि साल 2019 में Apple ने iPhone XR के 46.3 मिलियन यूनिट सेल की हैं।
ये भी पढ़ें:-Samsung Galaxy M31 भारत में 6,000mAh बैटरी के साथ 15,999 रुपये में लॉन्च, ऐसे 1 हजार रुपये सस्ते में खरीदें

Apple iPhone 11 64 900

सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में iPhone 11 दूसरे पायदान पर है।
 Apple ने 2019 में iPhone 11 की 37.3 मिलियन यूनिट सेल की है। कंपनी ने 2019 सितबंर में
 यह स्मार्टफोन लॉन्च किया है।

Samsung Galaxy A10 7 990

सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर Samsung Galaxy A10 है।
 सैमसंग ने एंट्री सेगमेंट के इस स्मार्टफोन 30 मिलियन यूनिट सेल की है।

ये भी पढ़ें:-Vu Premium TV सीरीज के दो स्मार्ट टीवी भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy A50 12 999

इस लिस्ट में चौथे नंबर पर सैमसंग की गैलेक्सी ए सीरीज का दूसरा स्मार्टफोन Galaxy A50 रहा। 
सैमसंग ने इस स्मार्टफोन की 24.2 मिलियन यूनिट सेल की है।

Samsung Galaxy A20 10 990

इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर भी सैमसंग की A-series का Galaxy A20 स्मार्टफोन रहा। 
सैमसंग ने इस स्मार्टफोन की 19.2 मिलियन यूनिट सेल की हैं।
ये भी पढ़ें:-ANDROID 11 की पहली झलक आई सामने, कुछ ऐसे हो सकते हैं नए बदलाव

Apple iPhone 11 Pro 1 09 900

सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में छठे नंबर पर Apple का लेटेस्ट iPhone 11 Pro Max रहा।
 साल 2019 में एप्पल ने iPhone 11 Pro Max के 17.6 मिलियन यूनिट सेल की हैं।

Apple iPhone 8 39 990

वहीं सातवें पायदान पर भी Apple का iPhone 8 स्मार्टफोन रहा। 
रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल ने iPhone 8 के 17 मिलियन यूनिट सेल की हैं।

Xiaomi Redmi Note 7 9 999

इस लिस्ट में चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड Xiaomi का बजट स्मार्टफोन Redmi Note 7 आठवें पादयान पर रखा।
 शाओमी ने 2019 में इस फोन के 16.4 मिलियन यूनिट सेल की हैं।

Apple iPhone 11 Pro 99 900

इसके साथ ही नौवे पायदान पर Apple iPhone 11 Pro स्मार्टफोन रखा।
 एप्पल ने iPhone 11 Pro के 15.5 मिलियन यूनिट सेल की हैं।

Samsung Galaxy J2 Core 6 190

सबसे ज्यादा बिकने वाले दस स्मार्टफोन में अंतिम स्थान Samsung Galaxy J2 Core का रहा। 
सैमसंग ने इस स्मार्टफोन के 15.2 मिलियन यूनिट सेल की हैं।

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post