Redmi Note 9 Pro vs Realme 6 Rewieve

Xiaomi Redmi Note 9 Pro vs Realme 6 : चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने आज भारत में दो स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 9 Pro और Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Xiaomi Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत और Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max स्मार्टफोन को 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। शाओमी के इन दोनों फोन की मार्केट में सीधी टक्कर Realme 6 सीरीज के Realme 6 Pro और Realme 6 से है। हम आपको यहां Realme 6 और Redmi Note 9 Pro दोनों स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की तुलना कर बता रहे हैं कि कौन-सा स्मार्टफोन दमदार है।

Xiaomi Redmi Note 9 Pro vs Realme 6 : चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी शाओमी ने आज भारत में दो स्मार्टफोन Xiaomi Redmi Note 9 Pro और Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Xiaomi Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत और Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max स्मार्टफोन को 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है। शाओमी के इन दोनों फोन की मार्केट में सीधी टक्कर Realme 6 सीरीज के Realme 6 Pro और Realme 6 से है। Realme 6 को भारत में जहां 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है, वहीं Realme 6 Pro को 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है। हम आपको यहां Realme 6 और Redmi Note 9 Pro दोनों स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स की तुलना कर बता रहे हैं कि कौन-सा स्मार्टफोन दमदार है।

Xiaomi Redmi Note 9 Pro vs Realme 6 : Price

Xiaomi Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। Redmi Note 9 Pro का 4 जीबी रैम 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है, जबकि 6 जीबी रैम 128 जीबी स्टोरेज वेरिएटं की कीमत 15,999 रुपये की कीमत में आता है। ये स्मार्टफोन अमेजन और कंपनी के ई-स्टोर से खरीदे जा सकते हैं। वहीं Realme 6 को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। Realme 6 का 4GB RAM और 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है। इसके अलावा 6GB RAM + 128GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपये और 8GB RAM + 128GB मॉडल की कीमत 15,999 रुपये है।

Xiaomi Redmi Note 9 Pro vs Realme 6 : Processor

Xiaomi Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन को कंपनी ने लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 720G चिपसेट के साथ लॉन्च किया है। यह चिपसेट भारतीय स्पेस एजेंसी इसरो के नेविगेशन सिस्टम NAVIC को सपोर्ट करता है। वहीं Realme 6 स्मार्टफोन में रियलमी ने मीडिया टेक का MediaTek Helio G90T प्रोसेसर दिया है।

Xiaomi Redmi Note 9 Pro vs Realme 6 : Camera

Xiaomi Redmi Note 9 Pro vs Realme 6 दोनों स्मार्टफोन में कंपनी क्वार्ड रियर कैमरा सेटअप दिया है। Xiaomi Redmi Note 9 Pro के कैमरा सेटअप की बात करें तो यहां 48 मेगापिक्सल प्राइमेरी कैमरा सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही Realme 6 स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमेरी कैमरा सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा लेंस, B&W Portrait लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस दिया गया है।
दोनों स्मार्टफोन में कंपनी पंच होल सेल्फी कैमरा दिया है। Xiaomi Redmi Note 9 Pro स्मार्टफोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सेंसर और Realme 6 स्मार्टफोन में भी 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
FeaturesXiaomi Redmi Note 9 ProRealme 6
Price12999
ChipsetSnapdragon 720G2.05GHz octa-core MediaTek Helio G90T processor
OSAndroid v10Android 10 (Q)
Display6.53 inches (16.59 cm)-1080×2340 pixelsSuper AMOLED, Punch-hole display-6.4 inches (16.26 cm)-1080 x 2340 pixels-164.4 mmx 75.6 mm-The screen has a resolution of 720 x 1600 pixels and 270 ppi pixel density.
Internal Memory64GB
Rear CameraSony IMX686 64MP64MP + 8MP + 2MP + 2MP
Front Camera20MP16MP
Battery4500 mAh4200 mAh

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post