15 हजार रुपये तक की कीमत में ये स्मार्टफोन हैं बेस्ट

Holi 2020 Gifts:  रंगों का त्योहार होली आने वाली है। होली का त्योहार प्यार-भाईचारे और बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है। इस दिन लोग-एक दूसरे को गुलाल और रंग लगाकर बधाई देते हैं। होली के दिन को यादगार बनाने के लिए अपने प्रियजनों को गिफ्ट भी दे सकते हैं।

Holi 2020 Gifts:  रंगों का त्योहार होली आने वाली है। होली का त्योहार प्यार-भाईचारे और बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है। इस दिन लोग-एक दूसरे को गुलाल और रंग लगाकर बधाई देते हैं। होली के दिन को यादगार बनाने के लिए अपने प्रियजनों को गिफ्ट भी दे सकते हैं। ऐसे में अगर आप अपने किसी खास को होली पर स्मार्टफोन गिफ्ट करने का सोच रहे हैं तो यहां हम आपको 15 हजार रुपये से कम कीमत पर मिलने सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं।

Samsung Galaxy M31

लेटेस्ट Samsung Galaxy M31 ने इस समय 6000mAh की पावरफुल बैटरी और शानदार कैमरे की वजह से बाजार में हलचल बनाई हुई है। इस फोन के रियर कैमरा सेटअप में 64+8+5+5MP और फ्रंट में 32MP का कैमरा सेंसर है। इस फोन में आपको Samsung Exynos9611 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है और यह Amazon से खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- एक अरब एंड्रॉयड डिवाइस पर हैकिंग का खतरा, बचने का ये है तरीका

VIVO U20

VIVO U20 स्मार्टफोन को 10,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर Amazon से खरीदा जा सकता है। इसमें आपको 5000mAh के साथ Qualcomm Snapdragon 675 प्रोसेसर मिलता है। बात करें इसके कैमरा सेटअप की तो इसके बैक में ट्रिपल 16+8+2 MP और फ्रंट में 16MP का कैमरा सेंसर है।

Samsung Galaxy M30s

Samsung Galaxy M30s में कंपनी 6000mAh की मैसिव बैटरी दी है। M30s में आप को 4GB RAM और 64GB की स्टोरेज मिलती है। Samsung ने M31 और M30s में एक जैसा ही प्रोसेसर दिया है। अब बात करे कीतम की तो यह फोन Amazon पर 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:-WhatsApp की शानदार सीक्रेट ट्रिक्स, दोस्तों के साथ चैटिंग करने में आएगा मजा

VIVO Z1x

VIVO Z1x में ट्रिपल कैमरा दिया गया है जिसका प्राइमेरी कैमरा सेंसर 48 MP का है और फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया गया है। इस फोन में 4500mAh की बैटरी और Qualcomm Snapdragon 712 चिपसेट दिया गया है। Flipkart पर इस फोन को 14,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

Realme XT

Realme XT स्मार्टफोन 64-मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाला भारत का पहला फोन है। इसफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन को अमेजन पर 14,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:-दुनिया का सबसे सस्ता पॉप अप सेल्फी कैमरा वाला स्मार्टफोन भारत में 9,999 रुपये में लॉन्च

Redmi Note 8 Pro

Xiaomi का मिड रेंज के स्मार्टफोन Redmi Notw 8 Pro में MediaTek Helio G90T  का गेमिंग चिपसेट दिया गया है। इस फोन में 20MP का फ्रंट कैमरा बैक में क्वार्ड कैमरा सेटअप 64MP + 8MP + 2MP + 2MP दिया गया है। Redmi ने 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले वेरिएंट को अमेजन पर 13,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Vivo Z1 Pro

VIVO Z1 Pro स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 712 चिपसेट दिया गया है। इस दमदार फोन में 5000 mAh की बैटरी दी गई है। फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा (16MP + 8MP + 2MP) सेटअप दिया गया है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। यह फोन Flipkart पर 12,990 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Realme 6

लेटेस्ट Realme 6 स्मार्टफोन को MediaTek Helio G90T चिपसेट के साथ पेश किया गया है। यह फोन फ्लैगशिप स्मार्टफोन जैसे फीचर के साथ पेश किया गया है। रियलमी के इस फोन को फ्लिपकार्ट से 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। बता दें कि फिलहाल यह फोन सिर्फ फ्लैश सेल पर ही उपलब्ध है।

Realme 5 Pro

Realme 5 Pro स्मार्टफोन में 4035mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन के बैक में क्वार्ड कैमरा (48MP + 8MP + 2MP + 2MP) सेटअप दिया है। इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है। Realme 5 Pro स्मार्टफोन को अमेजन पर 12,475 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।


दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post