नया 10 रुपये का नोट लेने से पहले देखें लें ये 15 बातें


जल्द ही देशवासियों के हाथों में 10 रुपये का नया नोट होगा। लेकिन जिस तरह से 500 और 2000 रुपये के नोट जारी होने के साथ ही जालसाजों ने इनकी नकली कॉपी बनाकर बाजार में उतारी थी, उसी तरह 10 रुपये के नए नोट के साथ भी हो सकता है। 
ऐसे में technical-gyan aapko नए नोट के बारे में हर वो बात बताएगा, जिसको जानकर आप ऐसे जालसाजों से बच सकते हैं। 10 रुपये का नया नोट चॉकलेटी रंग का है और इस पर रिज़र्व बैंक के गवर्नर डॉ. उर्जित आर. पटेल के हस्ताक्षर होंगे
 नई करेंसी के पृष्ठभाग पर सूर्य मंदिर, कोणार्क का चित्र है जो देश की सांस्कृतिक विरासत का चित्रण करता है। नोट के अग्र और पृष्ठ दोनों भागों पर अन्य डिज़ाइन, ज्यामितिक पैटर्न हैं जिन्हें समग्र रंग योजना के साथ संरेखित किया गया है।
नई करेंसी की 15 खास बातें:
करेंसी (आगे)
1. मूल्यवर्ग अंक 10 के साथ आर-पार मिलान,
2. देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक १०,
3. मध्य में महात्मा गांधी का चित्र,
4. सूक्ष्म अक्षर ‘RBI’, ‘भारत’, ‘INDIA’ और ‘10’,
5. ‘भारत’ और RBI उत्कीर्ण लेखों के साथ विंडोड गैर-धातुयी सुरक्षा धागा,
6. महात्मा गांधी के चित्र के दायीं तरफ गारंटी खंड, वचन खंड सहित गवर्नर के हस्ताक्षर तथा भारतीय रिज़र्व बैंक का प्रतीक,
7. दायीं ओर अशोक स्तंभ प्रतीक,
8. महात्मा गांधी का चित्र और इलेक्ट्रोटाइप (10) वॉटरमार्क,
9. संख्या पैनल जिसमें ऊपर बायीं ओर तथा नीचे दायीं ओर छोटे से बढ़ते आकार के अंक।
इसे पढ़ें: नोटबंदी की खामी दूर करने को लाया गया 200 का नोट!
करेंसी (पीछे)
10. नोट के बायीं तरफ मुद्रण वर्ष,
11. स्लोगन सहित स्वच्छ भारत लोगो,
12. भाषा पैनल,
13. सूर्य मंदिर,कोणार्क का चित्र,
14. देवनागरी में मूल्यवर्ग अंक १०
15. बैंकनोट का आकार 63 मिमी x 123 मिमी होगा.
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post