WhatsApp मैसेज हो गए डिलीट? न हों परेशान, ऐसे करें रिकवर

हम आपको ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने डिलीट हुए WhatsApp मैसेज को रिकवर कर सकते हैं। ये तरीके Android और iOS यूजर्स दोनों के लिए हैं।
इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp के 1.5 बिलियन यानि की 115 करोड़ ग्लोबल मंथली एक्टिव यूजर्स हैं। इस ऐप के लिए हाल ही में कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं। इन फीचर्स को यूजर्स पसंद भी कर रहे हैं। Facebook की स्वामित्व वाले इस ऐप में इतने सारे नए फीचर्स लगातार जोड़े जाने की वजह से ये यूजर्स का पसंदीदा इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप बना हुआ है। इस ऐप के जरिए हम न सिर्फ मैसेज भेज सकते हैं, बल्कि इसके जरिए कई तरह के फाइल्स भी भेजने और वीडियो-ऑडियो कॉलिंग के फीचर्स भी मौजूद हैं। हाल ही में इसमें मैसेज डिलीट करने के लिए सिलेक्ट ऑल फीचर को जोड़ा गया है। इस फीचर की वजह से कई यूजर्स गलती से कुछ जरुरी मैसेज भी डिलीट कर देते हैं। इस वजह से हमारे कई जरुरी मैसेज डिलीट हो जाते हैं और हम उसे रिकवर करने के लिए परेशान होते हैं।

ये भी पढ़ें:-इन 5 फीचर्स से बदलेगा चैटिंग का अंदाज़, WhatsApp का लुक भी होगा चेंज


अगर, आपके साथ भी भविष्य में कुछ ऐसा होता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। हम आपको ऐसे आसान तरीके बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपने डिलीट हुए WhatsApp मैसेज को रिकवर कर सकते हैं। ये तरीके Android और iOS यूजर्स दोनों के लिए हैं। अगर, आप Androd यूजर्स हैं तो आपको हम बताना चाहेंगे कि आप लोकल स्टोरेज बैकअप की मदद से डिलीट हुए मैसेज को रिकवर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:-आप करते है इंटरनेट का इस्तेमाल, तो गांठ बांध लें ये बातें, नहीं होगा जरा-सा भी नुकसान।

  • इसके लिए आपको सबसे पहले फाइल ब्राउजर में जाना होगा।
  • इसके बाद आपको WhatsApp डाटाबेस पर टैप करना होगा। इसके बाद आप ‘msgstore.db.crypt12’ फाइल पर टैप करके लॉन्ग प्रेश करें।
  • प्रेश करने के बाद आप इसे ‘msgstore_backup.db.crypt12’. के नाम से रीनेम कर दें। ऐसा करने से आपका फाइल ओवर राइट नहीं हो पाएगा।
  • इसके बाद सबसे लेटेस्ट फाइल का नाम ‘msgstore.db.crypt12’ रख दें।
  • इसके बाद Google Drive में जाएं और दाहिने साइड दिए गए तीन वर्टिकल लाइन पर टैप करें।
  • इसके बाद बैक-अप फोल्डर में जाकर सबसे लेटेस्ट बैकअप को डिलीट कर दें।
  • इसके बाद WhatsApp को अनइंस्टॉल कर दें और फिर से इंस्टॉल कर लें।
  • ऐप इंस्टॉल करते समय रिस्टोर मैसेज ऑप्शन में जाकर लोकल बैकअप सिलेक्ट कर लें।
  • वहां, आप ‘msgstore.db.crypt12’ फाइल को सिलेक्ट करके मैसेज को रिस्टोर कर लें। इस तरह से आपके पुराने सभी मैसेज रिकवर हो जाएंगे।

    ये भी पढ़ें:-रिलायंस जियो दे रहा है रोज 2 जीबी डेटा 51 दिन तक,251 के प्रीपेड प्लान पर

  • Android और iOS यूजर्स क्लाउड स्टोरेज बैकअप के जरिए भी मैसेज को रिस्टोर कर सकते हैं। इसके लिए आपको WhatsApp ऐप को अनइंस्टाल करना होगा। अनइंस्टॉल करने के बाद ऐप को फिर से रिइंस्टॉल करना होगा। रिइंस्टॉल करने के लिए आपको उसी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना होगा जिसके मैसेज आप रिकवर करना चाहते हैं। लॉग-इन करने के बाद आपको रिस्टोर मैसेज फ्रॉम क्लाउड स्टोरेज को सिलेक्ट करना होगा। ऐसा करते ही आपके सभी पुराने मैसेज रिकवर हो जाएंगे।
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post