acer ने उतारा दुनिया का 'सबसे पतला लैपटॉप' Acer Swift 7 , जानें ख़ूबियां

एसर ने सीईएस 2018 में कई सारे नए नोटबुक और गेमिंग लैपटॉप लॉन्च किए हैं। ताइवानी कंपनी ने नया एसर स्विफ्ट 7 लॉन्च किया है, जिसे दुनिया का सबसे पतला लैपटॉप बताया जा रहा है। नए एसर स्विफ्ट 7 को मार्च में अमेरिका में उपलब्ध कराया जाएगा। Acer Swift 7 की कीमत 1,699 डॉलर (करीब 1,07,500 रुपये) है।

नए एसर स्विफ्ट 7 को लेकर लोगों के बीच ख़ासी रूचि है। अपग्रेडेड स्विफ्ट 7 लैपटॉप 8.98 मिलीमीटर मोटाई के साथ आता है। इस लैपटॉप में एक 14 इंच फुल एचडी टचस्क्रीन पैनल दिया गया है। सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास एनबीटी प्रोटेक्शन है। बता दें कि स्विफ्ट 7 को सबसे पहले 9.98 मिलीमीटर की मोटाई के साथ लॉन्च किया गया था। विंडोज़ 10 आधारित नोटबुक में सातवीं जेनरेशन इंटेल कोर आई7 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8 जीबी रैम एलपीडीडीआर3 रैम है। लैपटॉप में 256 जीबी पीसीआईई एसएसडी स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा, लैपटॉप एलटीई के जरिए बिल्ट-इन नैनो सिम स्लॉट और ईसिम फंक्शनालिटी सपोर्ट करता है।
यूनिबॉडी एल्युमिनियम से बने एसर स्विफ्ट 7 में एक बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है। लैपटॉप में एक गोरिल्ला ग्लास एनबीटी सुरक्षा वाला टचपैड है। इस नोटबुक में एक फिंगरप्रिंट सेंसर बी है। इसके अलावा विंडोज़ हैलो के जरिए यह फेस डिटेक्शन भी सपोर्ट करता है। इसके अलावा, कंपनी का दावा है कि लैपटॉप की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 10 घंटे तक चलेगी।
एसर स्विफ्ट 7 के अलावा, सीईएस 2018 में कंपनी ने एसर स्पिन 3 के कई सारे वेरिएंट और एसर नाइट्रो 5 गेमिंग लैपटॉप भी लॉन्च किए। सीईएस में कंपनी ने नया ब्लू कलर वाला क्रोमबुक 11 भी पेश किया।
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post