MWC 2018: Huawei ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 5G कमर्शियल मॉडम

स्पेन के शहर बार्सिलोना में प्री-मोबाइल वर्ल्ड कॉंग्रेस 2018 (एमडब्ल्यूसी) कॉन्फ्रेंस में चीनी प्रौद्योगिकी दिग्गज हुआवेई ने रविवार को दुनिया के पहले कमर्शियल 5 जी मॉडम का अनावरण किया जो अगली पीढ़ी के नेटवर्क पर 2,000 मेगाबाइट प्रति सेकेंड की स्पीड प्रदान कर सकेगा।  ह्यूवेई के सीईओ रिचर्ड यू ने बार्सिलोना में नई तकनीक का अनावरण करते हुए कहा कि "ह्यूवेई बालोंग 5G01 दुनिया की पहली 3GPP 5G कमर्शियल चिपसेट है, जो 2.3 जीबीपीएस (प्रति सेकंड गीगाबिट) की दर पर काम करती है।"
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post