Honor 20 स्मार्टफोन आज से 22,999 रुपये में Amazon India पर बिक्री के लिए आएगा, लिमिटेड टाइम के लिए है ऑफर

Honor का प्रीमियम स्मार्टफोन Honor 20 को आज 26 नवंबर से Amazon India से भी खरीदा जा सकता है। आज से पहले ये स्मार्टफोन सिर्फ Flipkart पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध था। कंपनी ने Honor 20 स्मार्टफोन को इस साल जून महीने में 32,999 रुपये में लॉन्च किया था। हालांकि अब Honor ने इस फोन की कीमत में कटौती करते हुए 24,999 रुपये (Honor 20 Price in India) कर दिया है।


Honor का प्रीमियम स्मार्टफोन Honor 20 को आज 26 नवंबर से Amazon India से भी खरीदा जा सकता है। आज से पहले ये स्मार्टफोन सिर्फ Flipkart पर ही बिक्री के लिए उपलब्ध था। कंपनी ने Honor 20 स्मार्टफोन को इस साल जून महीने में 32,999 रुपये में लॉन्च किया था। हालांकि अब Honor ने इस फोन की कीमत में कटौती करते हुए 24,999 रुपये (Honor 20 Price in India) कर दिया है। अमेजन इंडिया में Honor 20 को लिस्ट करते हुए कंपनी 29 नवंबर तक इस स्मार्टफोन को  22,999 रुपये में बेचेगी। चार दिन के ऑफर पीरिएड के बाद ऑनर का ये स्मार्टफोन 30 नंवबर से 24,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
कंपनी ने Honor 20 सीरीज के तीन स्मार्टफोन Honor 20, 20 Pro और Honor 20i लॉन्च किए थे। हालांकि कंपनी ने भारत में इस सीरीज का प्रो वेरिएंट लॉन्च नहीं किया था। इन्हें भारत में इस साल जून में लॉन्च किया था। Honor 20 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स इस प्रकार हैं।

Honor 20 Specification

स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.26-इंच की फुल HD+ LCD IPS डिस्प्ले दी है। इन फोन का स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 91.7 परसेंट है। इसमें सेल्फी कैमरे के लिए पंच होल डिस्प्ले दी गई है। इस स्मार्टफोन में हुवावे का टॉप HiSilicon Kirin 980 ऑक्टा कोर SoC लगाया गया है। Honor के इस स्मार्टफोन में पॉवर बटन में फिंगर प्रिंट स्केनर दिया है।कैमरे की बात की जाए, तो इस स्मार्टफोन में क्वार्ड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें प्राइमेरी कैमरा 48-मेगापिक्सल वाला Sony IMX586 सेंसर के साथ आता है। दूसरा कैमरा 16 मेगापिक्सल का वाइट एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस दिया गया है।
फ्रंट कैमरे की बात करें तो इसमें 32-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Honor 20 में कंपनी ने 3,750mAh कैपेसिटी वाली बैटरी दी है जो कि 22.5W सुपरचार्ज को सपोर्ट करता है। चार्जिंग और डाटा ट्रांसरफर के लिए इसमें USB Type-C पोर्ट भी दिया गया है। Honor का दावा है कि उसका ये स्मार्टफोन आधे घंटे में 50 परसेंट चार्ज हो जाता है। ये स्मार्टफोन Android 9 Pie पर बेस्ड Magic UI 2.1 पर रन करेगा।
FeaturesHonor 20
Price32999
ChipsetKirin 980 SoC
OSAndroid 9 Pie-based Magic UI 2.1
DisplayIPS LCD display-6.26-inch
Internal Memory6GB RAM and 128GB internal storage
Rear Camera48MP + 16MP Ultrawide + 2MP macro + 2MP depth
Front Camera32MP
Battery3,750mAh
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post