Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro की बंपर सेल, एक महीने में 10 लाख से ज़्यादा हैंडसेट बिके


Redmi Note 8 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है। रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है।


ख़ास बातें

  • Redmi Note 8 Pro चार रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन है
  • 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है रेडमी नोट 8 में
  • रेडमी नोट 8 प्रो में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है

क्विक लिंक

  • Redmi Note 8, Redmi Note 8 Pro price in India
  • Redmi Note 8 Specifications
  • Redmi Note 8 Pro specifications
Xiaomi ने भारत में करीब महीने भर पहले ही अपने रेडमी नोट 8 और रेडमी नोट 8 प्रो स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी के भारतीय ईकाई के प्रमुख मनु कुमार जैन ने जानकारी दी है कि कंपनी इस दौरान 10 लाख से ज़्यादा Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro हैंडसेट बेचने में सफल रही है। शाओमी की रेडमी नोट सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन रेडमी नोट 8 और रेडमी नोट 8 प्रो की सफलता में कुछ भी चौंकाने वाला नहीं है। क्योंकि भारत में रेडमी नोट सीरीज़ हर हैंडसेट की जबरदस्त बिक्री देखने को मिली है। याद रहे कि Xiaomi ने अक्टूबर महीने के मध्य में रेडमी नोट 8 और रेडमी नोट 8 प्रो को भारतीय मार्केट में उतारा था। इनकी पहली सेल 21 अक्टूबर को आयोजित की गई थी। मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर रेडमी नोट 8 और रेडमी नोट 8 प्रो की सफलता का ऐलान किया। इस बीच कंपनी रेडमी नोट 8 प्रो की अगली सेल की तैयारी में जुट गई है जो 27 नवंबर को आयोजित होगी। दूसरी तरफ, रेडमी नोट 8 की फ्लैश सेल मंगलवार को ही आयोजित हुई थी। अगली सेल अगले हफ्ते होगी। Redmi Note 8, Redmi Note 8 Pro price in India शाओमी रेडमी नोट 8 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। इस फोन के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल को 12,999 रुपये में बेचा जाता है। शाओमी ब्रांड का यह फोन नेपट्यून ब्लू, मूनलाइट व्हाइट, कॉसमिक पर्पल और स्पेस ब्लैक रंग में बिकता है। रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। Xiaomi के इस फोन के 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में बेचा जाएगा। 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का दाम 17,999 रुपये है। शाओमी रेडमी नोट 8 प्रो फोन गामा ग्रीन, हेलो व्हाइट और शेडो ब्लैक रंग में उपलब्ध है। Redmi Note 8 Specifications डुअल-सिम रेडमी नोट 8 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा। इसमें 6.39 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) स्क्रीन दी गई है। कंपनी ने इसी डिस्प्ले का इस्तेमाल रेडमी के20 में किया है। यह 90 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आएगा। फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। इसमें वाटरड्रॉप नॉच है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक की है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड (512 जीबी तक) के लिए अलग स्लॉट है। Xiaomi ने अपने रेडमी नोट 8 में चार रियर कैमरे दिए हैं। यहां 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल शूटर और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर होंगे। इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी है। इसका अपर्चर एफ/ 2.0 है। Redmi Note 8 में 4,000 एमएएच की बैटरी है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और आईआर ब्लास्टर के साथ आता है। कनेक्टिविटी फीचर्स में जीपीएस, ए-जीपीएस, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई डायरेक्ट शामिल हैं। फोन का डाइमेंशन 158.3x75.3x8.35 मिलीमीटर है और वज़न 188 ग्राम। प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर, जायरोस्कोप, डिजिटल कंपास और रियर फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। Redmi Note 8 Pro specifications डुअल-सिम Xiaomi रेडमी नोट 8 प्रो भी एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित मीयूआई 10 पर चलेगा। इसमें 6.53 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) डिस्प्ले है, 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ। वाटरड्रॉप नॉच वाले इस फोन के फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। उम्मीद के मुताबिक, मीडियाटेक के नए गेमिंग प्रोसेसर हीलियो जी90टी का इस्तेमाल हुआ है। साथ में 8 जीबी तक रैम दिए गए हैं। रेडमी नोट 8 प्रो यूज़र्स के गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए कंपनी ने लिक्विड कूलिंग तकनीक को इस फोन का हिस्सा बनाया है। यह गेम टर्बो 2.0 मोड जैसे गेमिंग फीचर के साथ आता है। इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक है। रेडमी नोट 8 प्रो में भी चार रियर कैमरे हैं। यह कंपनी का पहला 64 मेगापिक्सल कैमरा फोन है। इस सेंसर के साथ कंपनी ने 8 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर और दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिए हैं। फोन में फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। Redmi Note 8 Pro की बैटरी 4,500 एमएएच की है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और आईआर ब्लास्टर इसका हिस्सा हैं। शाओमी का यह स्मार्टफोन आईपी52 सर्टिफाइड है।
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post