Samsung Galaxy A51 लॉन्च से बहुत दूर नहीं

Samsung Galaxy A51 में पीछे की तरफ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस रहेगा।

                                                  
ख़ास बातें
  • इस फोन का डिजाइन गैलेक्सी नोट 10 जैसा ही रहेगा
  • Samsung Galaxy A51 को पहले ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन भी मिल चुका है
  • गैलेक्सी ए51 में 6.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले होने का दावा
Samsung Galaxy A51 को लेकर बीते कुछ हफ्तों में बहुत सारी जानकारियां सामने आई हैं। हमारा सामना इसके रेंडर्स (ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें) से हुआ और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में पता चला है। अब सैमसंग गैलेक्सी ए51 को को अमेरिका के फेडरल कम्युनिकेशन कमिशन द्वारा सर्टिफाई किया गया है। यह एक तरह से इशारा है कि गैलेक्सी ए-सीरीज का यह फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गैलेक्सी ए51 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा और इस फोन का डिज़ाइन गैलेक्सी नोट 10 जैसा ही रहेगा, यानी सेंटर में होलपंच। बता दें कि गैलेक्सी ए51 को ब्लूटूथ एसआईजी सर्टिफिकेट भी मिल चुका है और हाल ही में ये 'गीकबेंच' पर भी लिस्ट किया गया था।

यह भी पढ़ें- Redmi K30 में हो सकता है 60 मेगापिक्सल का सोनी कैमरा

सैमसंग गैलेक्सी ए51 को यूएस एफसीसी सर्टिफिकेशन मिल चुका है। इसके बारे में सबसे पहले 'सैममोबाइल' ने बताया। एफसीसी लिस्टिंग में फोन के लिए मॉडल नंबर SM-A515F का इस्तेमाल हुआ है। इसी मॉडल नंबर का इस्तेमाल गीकबेंच पर भी हुआ था। हालांकि यूएस एफसीसी दस्तावेज फोन के स्पेसिफिकेशन को लेकर कुछ नहीं कहते हैं। सर्टिफिकेशन इस ओर इशारा करता है कि ये फोन जल्द से जल्द लॉन्च होगा। अगर डिजाइन की बात की जाए तो फोन के रेंडर्स और केस स्कीमैटिक्स इस ओर इशारा करते हैं कि फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप होगा, एल शेप का लेंस होगा। वहीं सामने की तरफ फुल स्क्रीन डिजाइन होगा, साथ ही सेंटर में होल पंच होगा।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, Samsung Galaxy A51 में पीछे की तरफ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल शूटर, 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस रहेगा। 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी होगा, जिसे होल-पंच में जगह मिलेगी। फोन के वाई-फाई सर्टिफिकेशन के हिसाब से गैलेक्सी ए51 में एंड्रॉयड 10 होगा। इसके ऊपर वन यूआई 2.0 स्किन होगी। फोन में वाई-फाई 802.11ac सपोर्टेड होगा।

यह भी पढ़ें- Realme X2 Pro यूज़र्स को जल्द मिल सकता है Android 10 अपडेट, ऐसे...

दावा है कि गैलेक्सी ए51 में 6.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा। बैटरी 4000 एमएएच की रहेगी। हालांकि, फास्ट चार्जिंग को लेकर कोई बात नहीं कही गई है। फोन में कंपनी का ही ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 9611 प्रोसेसर होगा, साथ में 4 जीबी रैम दिया जाएगा। लॉन्च की तारीख को लेकर अभी Samsung ने चुप्पी बनाए रखी है। Samsung Galaxy A51 को दिसंबर में आधिकारिक तौर पर पेश किए जाने की उम्मीद है।
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post