WhatsApp एंड्रॉयड ऐप का नया फीचर, खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएंगे मैसेज

WhatsApp Delete Messages Feature: Facebook के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने नए एंड्रॉयड बीटा अपडेट को जारी किया है। जानें व्हाट्सऐप डिलीट मैसेज फीचर के बारे में।


WhatsApp Delete Messages Feature: व्हाट्सऐप एंड्रॉयड ऐप का नया फीचर, खुद-ब-खुद डिलीट हो जाएंगे मैसेज

WhatsApp Delete Messages Feature: Facebook के इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप ने नए एंड्रॉयड बीटा अपडेट को जारी किया है। लेटेस्ट बीटा वर्जन में आपको डिलीट मैसेज का फीचर मिलेगा और इसे डार्क मोड में भी लागू किया गया है। याद करा दें कि पहले इस फीचर को Disappearing Messages नाम दिया गया था। इस फीचर की मदद से यूज़र्स द्वारा तय समय सीमा के बाद मैसेज खुद-ब-खुद गायब हो जाता है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि डिलीट मैसेज फीचर भी अभी डेवलपमेंट स्टेज में है, इसलिए आप यदि लेटेस्ट बीटा वर्जन में भी अपने फोन को अपडेट कर लेते हैं तो भी यह फीचर आपको दिखाई नहीं देगा।

WhatsApp के लिए आए लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा का वर्जन नंबर 2.19.348 है। बता दें कि अपडेट को Google Play बीटा प्रोग्राम के माध्यम से इंस्टॉल किया जा सकता है या फिर एपीके मिरर के जरिए एपीके का इस्तेमाल करके भी लोड किया जा सकता है। बीटा अपडेट में डिसअपीयरिंग मैसेज़ फीचर का नाम डिलीट मैसेज दिखाई दे रहा है।

व्हाट्सऐप का यह फीचर कॉन्टैक्ट इंफो या ग्रुप सेटिंग्स में उपलब्ध है और इसे केवल एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा ऐनेबल किया जा सकता है। जैसा कि हमने आपको बताया कि यह फीचर अभी डेवलपमेंट स्टेज में है तो अभी यूज़र्स को लेटेस्ट बीटा अपडेट में यह फीचर दिखाई नहीं देगा।
                                 WhatsApp Delete Messages Feature: व्हाट्सऐप डिलीट मैसेज फीचर की मिली झलक

नए WhatsApp Feature की बात करें तो इस फीचर की मदद से आप एक समय सीमा तय कर सकेंगे कि आपका मैसेज कब खुद-ब-खुद डिलीट हो जाए। ऑप्शन में आपको एक घंटा, एक दिन, एक सप्ताह, एक महीना और एक साल का विकल्प दिखाई देगा। स्टेबल वर्जन में फीचर के रोल आइट होने के बाद हो सकता है कि ऑप्शन में कुछ बदलाव देखने को मिले।

इसके अलावा डिलीट मैसेज फीचर को डार्क मोड में भी लागू किया गया है। याद करा दें कि डार्क मोड भी अभी डेवलपमेंट स्टेज में है और इस लेटेस्ट फीचर को WABetaInfo द्वारा स्पॉट किया गया है। फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि इस फीचर को बीटा यूज़र्स के लिए कब तक ऐनेबल किया जाएगा और इस फीचर को स्टेबल वर्जन के लिए कब तक रोल आउट किया जा सकता है।
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post