WhatsApp में ऐड हुआ कॉल वेटिंग फीचर, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज

WhatsApp ने iPhone यूजर्स के लिए नया अपडेट जारी किया है जिसमें कॉल वेटिंग फीचर के साथ कई खास फीचर्स की सुविधा दी जा रही है

WhatsApp को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि कंपनी Delete Messages नाम से एक नए फीचर पर काम कर रही है, इसकी मदद से आपके मैसेज ऑटोमैटिकली 5 सेकेंड में डिलीट हो जाएंगे। यह फीचर एंड्राइड यूजर्स के लिए जल्द ही पेश किया जाएगा। वहीं अब खबर है कि कंपनी ने आईओएस यूजर्स के लिए एक नया अपडेट जारी किया है, जिसके तहत कॉल वेटिंग फीचर की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके अलावा नए अपडेट के बाद iPhone में चैटिंग का अंदाज बिल्कुल बदल जाएगा। 
WhatsApp ने iPhone के लिए अपडेट वर्जन 2.19.120 जारी किया है, जिसमें कई खास फीचर्स शामिल हैं। नए अपडेट में सबसे खास फीचर Call Waiting है, यानि अब आईफोन यूजर्स WhatsApp पर कॉलिंग के दौरान आने वाली दूसरी कॉल को भी रिसीव कर सकेंगे। जैसा कि आमतौर पर साधारण कॉलिंग में देखने को मिलता है। इसके अलावा चैट स्क्रीन को रिडिजाइन किया गया है। 
WhatsApp ने iPhone के लिए अपडेट वर्जन 2.19.120 जारी किया है, जिसमें कई खास फीचर्स शामिल हैं। नए अपडेट में सबसे खास फीचर Call Waiting है, यानि अब आईफोन यूजर्स WhatsApp पर कॉलिंग के दौरान आने वाली दूसरी कॉल को भी रिसीव कर सकेंगे। जैसा कि आमतौर पर साधारण कॉलिंग में देखने को मिलता है। इसके अलावा चैट स्क्रीन को रिडिजाइन किया गया है। 
बता दें कि हाल ही में WhatsApp पिछले काफी समय disappearing messages फीचर पर काम कर रहा है और ये फीचर आपके ग्रुप में अपने आप ही मैसेज डिलीट कर देगा। इसके लिए आपको टाइम सेट करना होगा। लेकिन सामने आई ​नई रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि WhatsApp ने Android 2.19.348 बीटा अपडेट जारी किया है जिसमें Delete Messages फीचर देखा गया जो कि disappearing messages का ही बदला हुआ नाम है। यानि अब कंपनी बाजार में इस फीचर को Delete Messages के नाम से रोल आउट करेगी।
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post