इन 29 ऐप्स को अभी कर दें Delete, खतरनाक ऐप्स की लिस्ट में Beauty-Selfie ऐप्स शामिल

आप भी देख लें खतरनाक 29 ऐप्स की लिस्ट और अगर इनमें से कोई भी आपके फोन में है तो तुरंत डिलीट कर दें...


गूगल (google) ने इस साल करीब 1000 ऐप्स (virus apps) को प्ले स्टोर (google play store) से हटा दिया है. इसमें से कुछ ऐडवेयर (Adware) थी, कुछ ऐप्स मैलवेयर (malware) के रूप में स्पॉट की गई. जानकारी के मुताबिक कुछ ऐप्स में तो ऐसी खामी पाई गई कि वह यूज़र्स को बिना बताए उनकी बातें और लोकेशन दोनों को रिकॉर्ड कर रही थीं. हालांकि इन ऐप्स में 29 ऐप्स सबसे ज़्यादा खतरनाक कैटेगरी में पाईं गईं.

ये भी पढ़ें:-अब चोरी नहीं होगा फ़ोन करें बस इतना सा काम |

यह ऐसी ऐप्स हैं जो यूज़र्स के फोन से उनकी फोटोज़ (photos) चोरी कर रही हैं. वैसे तो इन ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया गया है, मगर जिन फोन में यह अभी भी इंस्टॉल्ड (installed) है, उनके लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है. हम आपको बता रहे हैं उन 29 ऐप्स की लिस्ट, ताकि इनमें से कोई भी अगर आपके फोन में हो तो उसे तुरंत डिलीट कर दें.
-प्रो ब्यूटी कैमरा (Pro Beauty Camera)

-प्रिज़मा फोटो इफेक्ट (Prizma Photo Effect)
-फोटो एडिटर (Photo Editor)


-हॉरिज़न ब्यूटी कैमरा (Horizon Beauty Camera)

-कार्टून फोटो फिल्टर (Cartoon Photo Filter)

ये भी पढ़ें:-Vivo, Realme, Oppo और Samsung फोन अब नहीं होंगे ऑनलाइन एक्सक्लूसिव।

-कार्टून इफेक्ट (Cartoon Effect)

- कार्टून आर्ट फोटोज़ (Cartoon Art Photos)
- कार्टून आर्ट फोटो (Cartoon Art Photo)

- कार्टून आर्ट फोटो फिल्टर (Cartoon Art Photo Filter)

- ऑसम कार्टून आर्ट (Awesome Cartoon Art)

- आर्ट फ्लिप एडिटिंग (ArtFlipPhotoEditing)
- आर्ट फिल्टर (Art Filter)

-आर्ट फिल्टर फोटो (Art Filter Photo)

-आर्ट फिल्टर (Art Filter Photo Effect)
- आर्ट फिल्टर फोटो एडिटर (Art Filter Photo Editor)

-आर्ट इफेक्ट फोटो (Art Effects for Photo)

-आर्ट एडिटर (Art Editor)

- वॉलपेपर HD (Wallpaper HD)
- सूपर कैमरा (Super Camera)

-पिक्सचर (Pixture)


ये भी पढ़ें:-Happy New Year 2020 Stickers: अपने WhatsApp पर ऐसे पाएं हैप्पी न्यू ईयर वाले 'अनोखे' स्टीकर्स

-मैजिक आर्ट फिल्टर फोटो एडिटर (Magic Art Filter Photo Editor)

- फिल आर्ट फोटो एडिटर (Fill Art Photo Editor)

-इमोजी कैमरा (Emoji Camera)

-ब्यूटी कैमरा (Beauty Camera)

-आर्टिस्टिक इफेक्ट फिल्टर (Artistic Effect Filter)

-आर्ट इफेक्ट (Art Effect)
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post