कांटेक्ट नंबर हो गए हैं डिलीट ऐसे पाए वापस (रिकवर)

डिलीट हुआ कांटेक्ट नंबर वापस कैसे लाये (delete number kaise nikale) : Contacts number कितना महत्वपूर्ण होता है, ये एक मोबाइल फ़ोन यूजर अच्छी तरह समझता है। हमारे फ़ोन में family, friends, office के mobile number Save रहते है। अगर ये हमारी गलती से या किसी दूसरे वजह से delete हो जाये तो बहुत परेशानी होती है। क्योंकि ये कांटेक्ट नंबर की जरुरत हमें प्रतिदिन होती है। ऐसे condition में डिलीट नंबर कैसे निकाले इसी की जानकारी इस पोस्ट में आपको मिलेगा। स्टेप by स्टेप आप जान सकेंगे कि मोबाइल से डिलीट नंबर वापस कैसे लाये ? तो चलिए शुरू करते है।

Phone Reset Karne Ke Baad Contact Wapas Kaise Laye


हमारे बहुत से विजिटर ने पूछा है कि mobile se delete number kaise nikale ? अगर बिना बैकअप लिए अपना फ़ोन फॉर्मेट कर देते है तो फ़ोन में स्टोर सभी कांटेक्ट नंबर डिलीट हो जाता है। ये भी पढ़ें:-WhatsApp मैसेज हो गए डिलीट? न हों परेशान, ऐसे करें रिकवर
डिलीट नंबर वापस लाना है तो इसके लिए बहुत से तरीके है, लेकिन इनमे से कुछ ही Work करते है। android phone User के लिए कांटेक्ट रिकवर करने वाला सॉफ्टवेयर उपलब्ध है।
इसके साथ ही आप जीमेल आई-डी से भी डिलीट नंबर वापस ला सकते है। चलिए इन सभी तरीकों के बारे में विस्तार से जानते है।

मोबाइल के डिलीट नंबर कैसे निकाले (delete number kaise nikale)

गूगल अकाउंट हमें अपनी सभी contacts number को Save करने की सुविधा देता है। जिसे हम कही से भी ऑनलाइन निकाल सकते है। अगर आपने गलती से कोई number delete कर दिया तो उसे बहुत आसानी से वापस ला सकते है।
इसके लिए दो तरीका है –
  • जीमेल से डिलीट नंबर वापस लाना।
  • रिकवरी सॉफ्टवेयर से डिलीट नंबर वापस लाना।
चलिए इन दोनों तरीकों से delete huye contact wapas kaise laye इसके बारे में स्टेप by स्टेप जानकारी प्रदान करते है। 

जीमेल से डिलीट नंबर वापस लाना (gmail se delete number kaise nikale)

इसके लिए सबसे पहले यहाँ से Google Contacts पर जाये। आपसे sign in माँगा जायेगा तो अपने गूगल अकाउंट से sign in कर लीजिये। इसके बाद आपके गूगल अकाउंट में सेव सभी Contacts नंबर Show होंगे। delete number वापस लाने के लिए नीचे स्क्रीनशॉट की तरह मेनू (तीन लाइन) पर टैप कीजिये।
अब नीचे More का विकल्प मिलेगा। इस पर टैप कीजिये। इसमें Undo Changes का विकल्प पर जाना है। नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते है।

ये भी पढ़ें:- पासवर्ड चोरी पर होने पर गूगल करेगा अलर्ट, ऐसे करें फीचर का इस्तेमाल
अब यहाँ आपको टाइम सेलेक्ट करना है। आपने कितने समय पहले नंबर डिलीट किया था उसके हिसाब से टाइम सेलेक्ट कीजिये। अधिकतम 30 दिन पहले डिलीट नंबर वापस कर सकते है। टाइम सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीनशॉट की तरह CONFIRM पर टैप कीजिये।
इसके बाद आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए टाइम में जितने भी changes हुए रहे होंगे वो पहले की तरह हो जायेंगे। यानि डिलीट हुए नंबर रिकवर हो जायेंगे। मुझे उम्मीद है आप समझ गए होंगे कि gmail se delete number kaise nikale.

रिकवरी सॉफ्टवेयर से डिलीट नंबर वापस लाना (software se delete number wapas kaise laye)

जीमेल आई-डी यानि गूगल अकाउंट से contacts recover तभी होंगे जब आपका contacts number गूगल अकाउंट में Save रहे। अगर नंबर हैंडसेट या सिम में स्टोर हो तो उसे गूगल अकाउंट के द्वारा रिकवर नहीं किया जा सकता।
ऐसे कंडीशन में recovery softwares हमारी मदद कर सकता है। Android mobile से contacts number recover करने के लिए Software भी उपलब्ध है। जो free & paid दोनों में उपलब्ध है।
सॉफ्टवेयर को आप अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल करके मोबाइल को कनेक्ट कीजिये। फिर फ़ोन की डाटा वापस ला सकते है। चलिए जानते है कुछ free & paid android data recovery software के बारे में।

ये भी पढ़ें :-साल 2020 में लॉन्च होने वाले पांच स्मार्टफोन, मिलेंगे एक से बढ़कर एक फीचर्स

JiohoSoft Android Phone Recovery

एंड्राइड फ़ोन से डिलीट हुए कांटेक्ट नंबर वापस लाने के लिए ये बेहतरीन tool है। हम अपने फ़ोन से सभी तरह की डाटा रिकवर कर सकते है। इसके लिए यहाँ इस सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में इनस्टॉल कीजिये – JiohoSoft Android Phone Recovery
  • उसके बाद बस फ़ोन को usb केबल के द्वारा कनेक्ट करना है और deleted contact recover कर लीजिये।

Wondershare DR. Fone Android

ये बेहद Popular डाटा रिकवरी सॉफ्टवेयर है। जिसके द्वारा आप बेहद आसानी से अपने को डाटा वापस ला सकते है।
  • इसके trial version पहले use कर सकते है। अगर रिजल्ट अच्छा मिलता है तो इस सॉफ्टवेयर को  purchase कर लें – Wondershare DR. Fone For Android

PhoneRescue Android Data Recovery

एंड्राइड फ़ोन से contacts के अलावा SMS, फोटो, वीडियो और दूसरे सभी files recover कर सकता है। specialy android phone के लिए बेहतर रिजल्ट प्रदान करता है।
  • इसके भी trial वर्शन पहले use कीजिये। अगर अच्छा लगा तो purchase कर सकते है – PhoneRescue Android Data Recovery

EaseUS MobiSaver For Android

ये बेहतरीन data recovery software free & paid दोनों में उपलब्ध है। आप पहले free software का use कीजिये। अगर रिजल्ट अच्छा मिले यानि ज्यादा फीचर चाहिए तो इसके paid software खरीद सकते है।contacts और दूसरे files recover करने के लिए ये भी बेहतरीन सॉफ्टवेयर है।

इस पोस्ट में बताये गए जानकारी से आप समझ गए होंगे कि रिकवरी सॉफ्टवेयर से delete kiya hua number kaise nikale. इसके लिए जीमेल आई-डी और android data recovery software आपकी काफी मदद कर सकता है।
एक बात हमेशा ध्यान रखें कि contacts number अपने gmail Id पर भी save रखें। इसमें हमारी ये पोस्ट आपकी मदद कर सकता है। 

निष्कर्ष (Conclusion)

इसके बाद आप जब चाहे जहाँ चाहे contact list निकाल सकते है। अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में किसी तरह के सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में लिखिए।
डिलीट किया हुआ नंबर कैसे निकाले, इसकी जानकारी आपको पसंद आये तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूलें। शेयर करने के लिए नीचे शेयर बटन दिया गया है। आप गूगल पर सर्च करके भी हमारी साइट https://paramsharma38.blogspot.com पर आ सकते है। Thank You !

Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post