Vivo Apex 2020 में होगा 120 डिग्री कर्व्ड डिस्प्ले, आज होगा लॉन्च

Vivo Apex 2020 में कर्व्ड डिस्प्ले होगा, जो 120 डिग्री कर्व्ड ऐज के साथ आएगा। वीवो एपेक्स 2020 कॉन्सेप्ट फोन आज यानी 28 फरवरी को चीन के लोकल समयानुसार दोपहर 4 बजे ( भारत में दोपहर 1:30 बजे) लॉन्च किया जाएगा।
Vivo Apex 2020 के बैक कैमरा सेटअप में 48-मेगापिक्सल का गिंबल लेंस दिया जाएगा

Vivo Apex 2020 कॉन्सेप्ट फोन आज लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले कंपनी इस फोन को लेकर कई टीज़र लॉन्च कर चुकी है, जिसमें फोन के कुछ मुख्य फीचर्स के बारे में बताया गया है। अब एक टीज़र वीडियो ऑनलाइन देखा गया है, जिसमें फोन का 120 डिग्री कर्व्ड ऐज वाला डिस्प्ले देखने को मिला है। इसके अलावा एक अन्य वीडियो में एपेक्स 2020 के डिस्प्ले में शामिल गिंबल कैमरा भी देखने को मिलता है। एक अन्य टीज़र Apex 2020 फोन में 60 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट शामिल होने की पुष्टी करता है। यह भी पुष्टी कर दी गई है कि फोन का डिस्प्ले 6.45-इंच साइज़ का होगा।
ये भी पढ़ें:-Vodafone Idea हुए महंगे जाने क्या हैं नए प्लान


पहला टीज़र चीन के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Weibo पर पोस्ट किया गया है, जिसमें वीवो एपेक्स 2020 का कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिलता है। वीवो ने यह पहले ही पुष्टी कर दी थी कि फोन का डिस्प्ले 120 डिग्री कर्व्ड ऐज के साथ आएगा। पोस्ट में यह भी पुष्टी की गई है कि वीवो एपेक्स 2020 कॉन्सेप्ट फोन आज यानी 28 फरवरी को चीन के लोकल समयानुसार दोपहर 4 बजे ( भारत में दोपहर 1:30 बजे) लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा एक अन्य टीज़र वीवो के कॉन्सेप्ट फोन में 60W अल्ट्रा-फास्ट फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट होने की पुष्टी करता है।
ये भी पढ़ें:-Samsung Galaxy M31 भारत में 6,000mAh बैटरी के साथ 15,999 रुपये में लॉन्च, ऐसे 1 हजार रुपये सस्ते में खरीदें


आखिर में एक पोस्टर से Vivo Apex 2020 कॉन्सेप्ट फोन के बैक में स्टेबल माइक्रो गिंबल मेन कैमरा शामिल होने की जानकारी भी मिली है। यह कैमरा एक माइक्रो-पीटीज़ेड लेंस के साथ आएगा, जो वीडियो को ज्यादा स्टेबल बनाने में मदद करेगा। इसका मेन कैमरा 48-मेगापिक्सल सेंसर होगा और इसमें एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस भी होगा जो 5x से 7.5x ज़ूम सपोर्ट करेगा।
ये भी पढ़ें:-Vu Premium TV सीरीज के दो स्मार्ट टीवी भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स


वीवो एपेक्स 2020 कॉन्सेप्ट फोन में 120 डिग्री कर्व्ड ऐज वाला डिस्प्ले होगा, जिससे फोन साइड से बिल्कुल बेज़ल रहित हो जाएगा। इससे यूज़र को फोन में बॉडरलैस विज़न का अनुभव होगा। फोन का डिस्प्ले 6.45-इंच स्क्रीन के साथ आएगा। देखना होगा कि वीवो का 2020 का कॉन्सेप्ट फोन Apex जनता का ध्यान 2018 में लॉन्च हुए एपेक्स कॉन्सेप्ट की तरह अपनी ओर खीचेगा या इसे एपेक्स 2019 कॉन्सेप्ट फोन की तरह ठंडी प्रतिक्रिया मिलेगी।  एपेक्स 2018 में भी बेज़ल-लैस स्क्रीन थी। इसकी खास बात यह भी थी कि इसके आधे डिस्प्ले में फिंगरप्रिंट सेंसर था। इसकी वजह से यूजर इस फोन के निचले हिस्से में कहीं भी टच कर फोन को अनलॉक कर सकता है।

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post