HTC Wildfire R70 से उठा पर्दा, कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट

Htc wildfire r70 की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। देखा जाए तो htc ने इसे अभी तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च भी नहीं किया है। यह कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।
Htc wildfire r70 स्मार्टफोन को कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने इस संबंध में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। यह 2020 में कंपनी का पहला स्मार्टफोन है। एचटीसी वाइल्डफायर आर70 तीन रियर कैमरों, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 4,000 एमएएच बैटरी के साथ आता है। इसके बेज़ल थोड़े चौड़े हैं, खासकर ऊपरी और निचले हिस्से पर। सेल्फी कैमरे को ऊपर की तरफ नॉच में जगह मिली है। वेबसाइट के मुताबिक, फोन के सिर्फ एक मॉडल को लिस्ट किया गया है। यह ऑरोरा ब्लू और नाइट ब्लैक रंग में मिलेगा।
  ये भी पढ़ें:-Vivo Apex 2020 में होगा 120 डिग्री कर्व्ड डिस्प्ले, आज होगा लॉन्च

Htc wildfire r70 की कीमत का खुलासा अभी नहीं हुआ है। देखा जाए तो htc ने इसे अभी तक आधिकारिक तौर पर लॉन्च भी नहीं किया है। यह कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है।

Htc wildfire r70 specifications
डुअल सिम एचटीसी वाइल्डफायर आर70 एंड्रॉयड nine.Zero पाई के साथ आता है। इसमें experience ui भी दिया गया है। स्मार्टफोन में 6.Fifty three इंच का एचडी+ (720x1,560 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6763 प्रोसेसर (हीलियो पी23) के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। htc wildfire r70 की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।
ये भी पढ़ें:-Vodafone Idea हुए महंगे जाने क्या हैं नए प्लान
एचटीसी वाइल्डफायर आर70 तीन रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें एफ/ 1.7 अपर्चर के साथ sixteen मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। साथ में एफ/ 2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो लेंस दिया गया है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.Zero अपर्चर वाला eight मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस सेंसर है।
ये भी पढ़ें:-WhatsApp: गूगल सर्च में मिल रहा है व्हाट्सएप के प्राइवेट ग्रुप का लिंक
कनेक्टिविटी के लिए एचटीसी वाइल्डफायर आर70 में वाई-फाई 802.Eleven बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.2, 3.Five एमएम स्टीरियो ऑडियो जैक और माइक्रोयूएसबी पोर्ट है। पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
एचटीसी वाइल्डफायर आर70 की बैटरी 4,000 एमएएच की है। यह 10 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 163.2x77.8x8.Nine मिलीमीटर है और वज़न 186 ग्राम।


दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post