Mi 10 Youth Edition 5G लॉन्च, चार रियर कैमरे हैं खासियत

मी 10 यूथ एडिशन 5जी एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई 11 पर चलता है। इसमें 6.57 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) डिस्प्ले है, 180 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट के साथ।
Add caption

Xiaomi Mi 10 Youth Edition 5G को चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। Xiaomi का नया मी 10 यूथ एडिशन 5जी उसके ही फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10 का कमज़ोर वेरिएंट है जिसे फरवरी 2020 में लॉन्च किया गया था। मी 10 यूथ एडिशन 5जी में आगे की तरफ वाटरड्रॉप नॉच है, जबकि मी 10 होल-पंच डिज़ाइन के साथ आया था। अहम खासियतों की बात करें तो मी 10 यूथ एडिशन 5जी में स्नैपड्रैगन 765जी प्रोसेसर, डुअल-मोड सस्पेंशन लिक्विड कूलिंग और पिछले हिस्से पर क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 4,160 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह एनएफसी सपोर्ट के साथ आता है।
 

Mi 10 Youth Edition 5G price, availability

मी 10 यूथ एडिशन 5जी के रैम और स्टोरेज पर आधारित कई वेरिएंट लाए गए हैं। Mi 10 Youth Edition 5G की कीमत CNY 2,099 (करीब 22,500 रुपये) से शुरू होती है। यह दाम 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल का है। फोन के 6 जीबी + 128 जीबी मॉडल को CNY 2,299 (करीब 24,700 रुपये), 8 जीबी + 128 जीबी मॉडल को CNY 2,499 (करीब 26,900 रुपये) और 8 जीबी + 256 जीबी मॉडल को CNY 2,799 (करीब 30,100 रुपये) में बेचा जाएगा। मी 10 यूथ एडिशन 5जी स्मार्टफोन ब्लैक स्किल स्टॉर्म, ब्लूबैरी मिंट, फोर सीजन्स स्प्रिंग मिल्क ग्रीन, पीस ग्रेपफ्रूट और व्हाइट पीच ओलॉन्ग रंग में मिलेगा
 

Mi 10 Youth Edition 5G specifications

मी 10 यूथ एडिशन 5जी एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। यह एंड्रॉयड 10 पर आधारित मीयूआई 11 पर चलता है। इसमें 6.57 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) डिस्प्ले है, 180 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट के साथ। डिस्प्ले पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 765जी 5जी ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 620 जीपीयू इंटीग्रेटेड है। यह 8 जीबी रैम और 256 जीबी तक की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।

मी 10 यूथ एडिशन चार रियर कैमरों के साथ आता है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-क्लियर मेन कैमरा है, एफ/ 1.9 अपर्चर के साथ। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और एक मैक्रो लेंस मौज़ूद है। Mi 10 Youth Edition 5G में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह सेटअप 3डी ब्यूटी मेक अप, फ्रंट पनोरमा, फ्रंट एचडीआर, पोर्ट्रेट मोड, बेबी ब्यूटी और कई अन्य फीचर्स के साथ आता है।

स्मार्टफोन में 4,160 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 22.5 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 5जी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई 5, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, जीपीएस और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। यह अल्ट्रासोनिक डिस्टेंस सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर, एक्सेलेरेशन सेंसर, जायरोस्कोप, इलेक्ट्रॉनिक कंपास, लिनियर मोटर सेंसर और इंफ्रारेड रीमोट कंट्रोल के साथ आता है।

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post