सैमसंग ने इंडिया में लॉन्च किया Galaxy A8 Plus इतनी है कीमत, ऐसे हैं फीचर्स

               
Samsung ने Samsung Galaxy A8 Plus को बुधवार को इंडिया में लॉन्च कर दिया।
Samsung ने Samsung Galaxy A8 Plus को बुधवार को इंडिया में लॉन्च कर दिया। इसमें Galaxy S8 और Note 8 की तरह इनफिनिटी डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन अमेजन पर एक्सक्लुसिव अवेलेबल होगा।
कितनी है कीमत
इंडिया में इस फोन की कीमत 32,990 रुपए रखी गई है। ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से इसे 20 जनवरी से खरीदा जा सकेगा। सैमसंग का यह फोन वनप्लस 5टी, नोकिया 8, गूगल पिक्सल 2 और एलजी के जी6 को कड़ी टक्कर दे सकता है। यह सभी स्मार्टफोन इसी प्राइस रेंज में आते हैं।
कैसे हैं फोन के फीचर्स...
> A8 सीरीज का यह स्मार्टफोन डुअल फ्रंट कैमरा को सपोर्ट करता है।
> इसमें 6.0 इंच का FHD+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दिया गया है। यह कर्व्ड ग्लास डिजाइन के साथ आता है। साइड में मेटल फ्रेम दी गई है।
> फ्रंट कैमरा 16 और 8 मेगापिक्सल का है। वहीं रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा पोरट्रेट मोड को सपोर्ट करता है।
> फिंगरप्रिंट स्कैनर इसमें बैक में दिया गया है।
> इसमें ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह 4GB रैम से लैस है। माइक्रोएसडी कार्ड दिया गया है, जो 256GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है।
> इसमें 3500mAH की बैटरी दी गई है। फोन में USB टाइप सी पोर्ट है। यह एंड्रॉइड के 7.1.1 नॉगट पर रन करता है।
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post