बजट 2018: जानें, टैक्सपेयर्स से जुड़ीं ये बड़ी बातें

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज संसद में आम बजट पेश किया। एक तरफ, वित्त मंत्री ने स्टैंडर्ड डिडक्शन को दोबारा शुरू किया, वरिष्ठ नागरिकों को खुश होने के कुछ मौके दिए और महिला कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि में पहले तीन साल के दौरान योगदान घटाकर 8 फीसदी किया। इससे महिलाएं अब ज्यादा पैसा घर ले जा सकेंगी। 
दूसरी तरफ, उन्होंने सैलरीड क्लास को मिलने वाली ट्रांसपॉर्ट अलाउंस और मेडिकल रीइंबर्समेंट की सुविधा वापस ले ली। इसके साथ ही उन्होंने इक्विटी पर लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन्स टैक्स लगा दिया और आपकी आयकर पर लगने वाला सेस भी बढ़ा दिया। अगले साल होने वाले आम चुनावों से पहले मोदी सरकार के इस आखिरी बजट पर सबकी नजरें थीं। 

बजट में पर्सनल फाइनैंस से जुड़ी 10 महत्वपूर्ण बातें...
- व्यक्तिगत रूप से आयकर स्लैब्स में कोई बदलाव नहीं
सरकार ने पिछले तीन वर्षों में पर्सनल इनकम-टैक्स रेट में कई सकारात्मक बदलाव किए हैं। यह कहते हुए, जेटली ने इस बजट में आयकर के स्लैब्स में कोई बदलाव नहीं किया।
- आयकर पर सेस बढ़कर अब 4%
बजट 2018 में आयकर पर लगने वाले सेस को 3% से बढ़ाकर 4% करने का प्रस्ताव किया गया है। इसके बाद अब सभी श्रेणियों के करदाताओं को ज्यादा कर चुकाना होगा। इस बदलाव के कारण कर देनदारी सबसे ऊंचे टैक्स ब्रैकेट (15 लाख रुपये इनकम) के लिए अब 2,625 रुपये होगी। मिडिल आयकरदाताओं के लिए (5 लाख से 10 लाख रुपये के बीच) कर देनदारी बढ़कर 1,125 रुपये हो जाएगी। वहीं, सबसे नीचे वाले टैक्स ब्रैकेट (2.5 लाख से 5 लाख रुपये के बीच) के लिए यह बढ़कर 125 रुपये हो जाएगी।
- बजट 2018 में कर्मचारियों की सैलरी इनकम से 40,000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन का प्रावधान किया गया है। गौरतलब है कि स्टैंडर्ड डिडक्शन एक ऐसा अमाउंट होता है जिसे कर योग्य आय की गणना से पहले ही सैलरी इनकम से घटा दिया जाता है। पहले यह इनकम-टैक्स ऐक्ट का हिस्सा था पर 2005-06 के बजट में तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने इसे वापस ले लिया था।
- सैलरी से मेडिकल रीइंबर्समेंट और ट्रांसपॉर्ट अलाउंस पर छूट खत्म
एक तरफ बजट में कर्मचारियों की सैलरी पर 40 हजार रुपये स्टैडर्ड डिडक्शन की बात कही गई है। वहीं, बजट में मौजूदा सालाना 19,200 रुपये ट्रांसपॉर्ट अलाउंस और 15,000 रुपये मेडिकल रीइंबर्समेंट पर कर छूट हटाने का प्रावधान किया गया है। पहली नजर में टैक्स से छूट वाली इनकम और लाभ-हानि मिलाकर देखा जाए तो यह केवल 5,800 रुपये बैठती है। इस इनकम पर प्रत्येक कर्मचारी के लिए कितना कर बचेगा यह उसके टैक्स स्लैब पर निर्भर करेगा। जैसे, अगर किसी की आय 5 लाख रुपये से ज्यादा है तो स्टैंडर्ड डिडक्शन, अलाउंसेज हटाने और सेस बढ़ाने के बाद भी कुछ पैसा बचेगा।
- नई महिला कर्मचारियों के लिए EPF योगदान अब 8%
वित्त मंत्री ने औपचारिक क्षेत्र में अधिक से अधिक महिलाओं को रोजगार में प्रोत्साहन प्रदान करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा है कि इससे महिलाओं की आमदनी बढ़ेगी। जेटली ने कहा, 'कर्मचारी भविष्य निधि एवं विविध प्रावधान अधिनियम 1952 में संशोधन के जरिए पहले तीन साल के दौरान महिला कर्मचारियों का योगदान घटाकर 8 फीसदी करने का प्रस्ताव है जो फिलहाल 12 फीसदी या 10 फीसदी है। हालांकि नियोक्ता के योगदान में कोई बदलाव नहीं होगा।' इसके अलावा EPFO के तहत नए कर्मचारियों को सरकार की ओर से 12 फीसदी योगदान दिया जाएगा।
- एक लाख से ज्यादा LTCG पर 10% टैक्स
वित्त मंत्री ने अपने बजट 2018 में लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन्स (LTCG) टैक्स को दोबारा लगाने का प्रस्ताव रखा है। एक लाख रुपये से अधिक के दीर्घकालिक पूंजीगत लाभ पर 10 प्रतिशत की दर से टैक्स लगेगा, जिसमें कोई भी इंडेक्सेशन बेनिफिट नहीं मिलेगा। हालांकि 31 जनवरी तक के सभी लाभ इसके दायरे में नहीं आएंगे। इस समय इक्विटी शेयर्स और इक्विटी ऑरियंटेड म्यूचुअल फंड्स के सेल से मिलने वाले लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स को टैक्स से पूरी तरह छूट मिली हुई है।
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेक्शन 80D सीमा 50,000 रुपये बढ़ी
वरिष्ठ नागरिकों को बजट से कई अच्छी खबरें मिली हैं। उन्हें सेक्शन 80D के तहत मिलने वाली डिडक्शन सीमा 30 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये कर दी गई है।
-  वरिष्ठ नागरिकों के लिए डिपॉजिट्स पर भी मिली राहत भरी खबर
बजट में प्रस्ताव किया गया है कि वरिष्ठ नागरिकों द्वारा बैंक और पोस्ट ऑफिस में जमा कराए गए धन पर मिलने वाले ब्याज पर छूट की सीमा 10,000 से बढ़ाकर 50,000 रुपये की जाएगी। खास बात यह है कि यह सभी प्रकार के FDs और RDs पर लागू होगा।
- इक्विटी MF पर DDT का प्रस्ताव, लाभांश चाहने वालों को झटका
बजट में इक्विटी-ऑरियंटेड म्यूचुअल फंड्स पर 10% की दर से डिविडेंड डिस्ट्रिब्यूशन टैक्स लगाने का प्रस्ताव रखा गया है। जाहिर है कि इससे निवेशकों के हाथ में पैसा कम जाएगा।
- बजट में PMVVY सीमा को बढ़ाने का प्रस्ताव
वरिष्ठ नागरिकों के लिए और भी कई अच्छी खबरें मिली हैं। वित्त मंत्री ने पेंशन स्कीम, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (PMVVY) में इनवेस्टमेंट लिमिट मौजूदा 7.5 लाख से बढ़ाकर 15 लाख रुपये करने का प्रस्ताव रखा है। 
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post