सैमसंग ने लॉन्च किया गैलक्सी S9 और S9+, कीमत जानकर हैरान रह जाएंगे आप

साउथ कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग ने एस9 और एस9प्लस स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए। स्पेन के शहर बार्सिलोना में प्री-मोबाइल वर्ल्ड कॉंग्रेस 2018 (एमडब्ल्यूसी) कॉन्फ्रेंस में दोनों स्मार्टफोन्स उतारे। ये दोनों गैलक्सी एस8 और गैलक्सी एस8प्लस के बाद आए हैं। इन दोनों स्मार्टफोनों की कुछ बड़ी खासियतों में इनके कैमरे सबसे प्रमुख हैं।

सैमसंग गैलक्सी एस9 की कीमत विदेशों में 720 डॉलर (करीब 46,700 रुपये) जबकि गैलक्सी एस9प्लस की कीमत 840 डॉलर (करीब 55,000 रुपये) है। भारत में इनकी कीमतों का खुलासा यहां के बाजार में स्मार्टफोन्स आने के वक्त ही होगा। 
सैमसंग गैलक्सी एस9 ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो (नोक्स 3.1) पर रन करता है। इसमें 5.8 इंच के क्वॉड एचड प्लस कर्व्ड सुपर एमोलेड स्क्रीन है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18.5:9 है। वहीं, गैलक्सी एस9प्लस में 6.2 इंच क्वॉड एचडी प्लस कर्व्ड सुपर एमोलेड स्क्रीन है। 
10एनएम प्रोसेस के इस्तेमाल से ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रसेसर पर चलनेवाले गैलक्सी एस9 में 4जीबी रैम है जबकि गैलक्सी एस9प्ल्स में 6जीबी रैम है। दोनों में 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी की अलग-अलग स्टोरिंग कपैसिटी है। डिवाइस में 400जीबी तक का माइक्रोएसडी लगा सकते हैं।  गैलक्सी एस9 में 3000mAh बैटरी है जो बेहद तेजी से चार्ज होता है। इसमें वायरलेस चार्जिंग की भी सुविधा है। वहीं, एस9प्लस में 3500mAh की बैटरी है। 

सैमसंग गैलक्सी एस9 में ऑटोफोकस सेंसर और ओआईएस से युक्त 12एमपी सुपर स्पीड डुअल पिक्सल कैमरा है। इसमें नया डुअल ऐपचर लेंस हैजो डार्क या लाइट इन्वाइरनमेंट के मुताबिक F1.5 से F2.4 में स्वतः शिफ्ट कर जाता हैा। गैलक्सी एस9प्लस में f/2.4 ऐपचर का 12एमपी का अतिरिक्त रीयर टेलिफोटो कैमरा है। इसके फ्रंट में f/1.7 का 8एमपी सेंसर लगा है। 

सैमसंग गैलक्सी एस9 की कीमत विदेशों में 720 डॉलर (करीब 46,700 रुपये) जबकि गैलक्सी एस9प्लस की कीमत 840 डॉलर (करीब 55,000 रुपये) है। भारत में इनकी कीमतों का खुलासा यहां के बाजार में स्मार्टफोन्स आने के वक्त ही होगा। 
 
इसके अलावा फोन में कई और फीचर भी हैं।
सैमसंग गैलक्सी एस9 में स्लीक, रिफाइंड इन्फिनिटी डिस्प्ले है। एस9 का 5.8 इंच का डिस्प्ले है जबकि एस9प्लस में 6.2 इंच का डिस्प्ले है। 
गैलक्सी एस9 के चार कलर वैरियंट्स हैं- मिडनाइट ब्लैक, टाइटेनियम ग्रे, कोरल ब्लू और लाइलक पर्पल। 
फिंगरप्रिंट सेंसर मोबाइल के पिछले हिस्से में ही है। इसमें इंटेलिजंट स्कैन फीचर ऐड किया गया है जिसमें फेस रिकॉग्निशन और आइरिशन स्कैनिंग का इस्तेमाल होता है। 
गैलक्सी एस9 में सबसे तेज मल्टिटास्किंग फीचर है। यह हॉरिजॉन्टल ओरियंटेशन को सपॉर्ट करता है। 
इसकी आवाज धमाकेदार है क्योंकि इसमें डॉल्बी ऐटमॉस लगा है।
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post