Reliance Jio ने 199 रुपये के प्लान में किया बदलाव, अब मिलेगा 1 हजार जीबी डाटा

पहले कंपनी 199 रुपये के टॉप अप वाउचर में केवल 100GB डाटा दे रही थी, जिसकी वैलिडिटी केवल 7 दिनों तक थी। हालांकि अब कंपनी ने अपने इस प्लान को कुछ ही दिनों में मॉडीफाई कर दिया है। अब इसमें 1024GB डाटा मिल रहा है।

Reliance Jio ने 199 रुपये के प्लान में किया बदलाव, अब मिलेगा 1 हजार जीबी डाटा

Reliance Jio अपनी JioFiber सर्विस के प्लान में बदलाव कर रहा है। कंपनी इसके जरिए 2020 की शुरुआत हाई एंड के साथ करना चाहती है। हाल में Reliance Jio ने अपनी ब्रॉडबैंड सर्विस JioFiber में नए प्लान लॉन्च किए थे। इन प्लान की कीमत 199 रुपये और 351 रुपये है। बता दें कि यह प्लान कंपनी की JioFiber ब्रॉडबैंड सर्विस का सबसे सस्ते प्लान हैं। इन प्लान में जहां 199 रुपये का पैक एक टॉप अप वाउचर था, वहीं 351 रुपये वाला प्लान एक STVs के रूप में अवेलेबल था। पहले कंपनी 199 रुपये के टॉप अप वाउचर में केवल 100GB डाटा दे रही थी, जिसकी वैलिडिटी केवल 7 दिनों तक थी। हालांकि अब कंपनी ने अपने इस प्लान को कुछ ही दिनों में मॉडीफाई कर दिया है।

ये भी पढ़ें :-Jio यूजर्स बिना नेटवर्क के कर सकते हैं कॉल, मिली VoWi-Fi सर्विस की सुविधा। दिसंबर 24, 2019 Jio यूजर्स बिना नेटवर्क के कर सकते हैं कॉल, मिली VoWi-Fi सर्विस की सुविधा।

Reliance JioFiber Rs 199

रिलायंस जियो ने इस प्रीपेड प्लान में जो बदलाव किया है उसके मुताबिक अब 199 रुपये के रिचार्ज प्लान में 1TB डाटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी पहले जितनी 7 दिनों तक ही रहेगी। इस प्लान में बदलाव के बाद जियो फाइबर के वह यूजर्स जो 699 रुपये और 849 रुपये वाले बेसिक प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं,

ये भी पढ़ें :-Tata Sky लेकर आया नया ऑफर, मात्र 14 रुपये में देख सकेंगे चैनल।

 उनके लिए काफी फायदा होगा। एक बार डाटा लिमिट खत्म होने के बाद बेसिक प्लान यूजर्स 199 रुपये का प्लान रिचार्ज करवा सकते हैं। इससे पहले इस प्लान में 100GB दिया जा रहा था। यह साप्ताहिक (7 दिनों की वैलिडिटी) प्लान है, जिसकी कीमत 199 रुपये है। टैक्स और GST जोड़ कर इस प्लान की कीमत 234.82 रुपये हो जाती है। इस प्लान में अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉलिंग मिलती है।

ये भी पढ़ें :-BSNL बजट रेंज ब्रॉडबैंड प्लांस लॉन्च, मिलेगा हाई स्पीड डाटा और कॉलिंग का बेनिफिट।

Reliance JioFiber Rs 351 प्रीपेड ब्रॉडबैंड प्लान

यह 351 रुपये का प्लान टैक्स और  GST के बाद 414 रुपये का हो जाता है। इस प्लान में यूजर्स को फ्री लोकल और नेशनल वॉइस कॉलिंग मिलेगी। डाटा की बात करें तो इस प्लान में 50GB डाटा मिलता है, जो 10Mbps स्पीड के साथ आता है। डाटा खत्म होने के बाद भी यूजर्स अनलिमिटेड डाउनलोडिंग कर सकता है, लेकिन स्पीड 10Mbps से घट कर 1Mbps हो जाती है।
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post