Samsung Galaxy A30s का नया वेरिएंट लॉन्च, खत्म होगी स्टोरेज की टेंशन

Samsung Galaxy A30s के नए वेरिएंट में स्टोरेज के अलावा कुछ भी अलग नहीं है। अब सैमसंग गैलेक्सी ए30एस की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये हो गई है।

Samsung galaxy A30s है तीन रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन

ख़ास बातें

  • गैलेक्सी ए30एस की बैटरी 4,000 एमएएच की है

  • Samsung Galaxy A30s में 7904 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम

  • 25 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है सैमसंग गैलेक्सी ए30एस में 

  • Samsung Galaxy A30s

Samsung Galaxy A30s के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। यह जानकारी गैजेट्स 360 को सैमसंग ने दी है। स्टोरेज के लिहाज से यह सैमसंग गैलेक्सी ए30एस का दूसरा वेरिएंट है। कंपनी पहले 64 जीबी स्टोरेज मॉडल मार्केट में उतार चुकी है। Galaxy A30s का नया वेरिएंट लॉन्च करने के साथ Samsung ने सितंबर में लॉन्च किए गए पुराने वेरिएंट की कीमत भी कम कर दी है। स्मार्टफोन मार्केट में Redmi Note 8 Pro, Nokia 6.1 Plus और Oppo K1 जैसे हैंडसेट को चुनौती देगा। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी ए30एस तीन रियर कैमरे और वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच के साथ आता है।

ये भी पढ़ें :- OFFER! 13 हज़ार रुपये वाले Nokia के इस शानदार फोन को सिर्फ 6,999 रुपये में लाएं घर

Samsung Galaxy A30s price in India
सैमसंग गैलेक्सी ए30एस के 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 15,999 रुपये में बेचा जाएगा। नए मॉडल को फिलहाल ऑफलाइन मार्केट में उपलब्ध कराया गया है। यह Samsung India के ऑनलाइन स्टोर पर भी नहीं लिस्ट है।
याद करा दें कि सैमसंग गैलेक्सी ए30एस के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था। नवंबर महीने में इसकी कीमत 15,999 रुपये कर दी गई थी। अब यह ग्राहकों के लिए 14,999 रुपये में उपलब्ध है। Samsung Galaxy A30s प्रिज़्म क्रश वॉयलेट, प्रिज़्म क्रश ब्लैक और प्रिज़्म क्रश व्हाइट रंग में मिलेगा।
ये भी पढ़ें :-अब ओपेन सेल में खरीदें Realme का 64MP चार कैमरे वाला फोन, पाएं 11,850 रुपये की छूट

Samsung Galaxy A30s specifications

डुअल सिम (नैनो) सैमसंग गैलेक्सी ए30एस एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित वन यूआई पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.4 इंच का एचडी+ (720x1560 पिक्सल) इनफिनिटी वी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम मौज़ूद हैं। इनबिल्ट स्टोरेज के अब दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। ज़रूरत पड़ने पर 512 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल किया जा सकेगा।

ये भी पढ़ें :-BSNL बजट रेंज ब्रॉडबैंड प्लांस लॉन्च, मिलेगा हाई स्पीड डाटा और कॉलिंग का बेनिफिट।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Samsung Galaxy A30s में रियर पर तीन सेंसर्स हैं। प्राइमरी सेंसर 25 मेगापिक्सल का है। अपर्चर एफ/ 1.7 है। फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। सैमसंग गैलेक्सी ए30एस में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
गैलेक्सी ए30एस की बैटरी 4,000 एमएएच की है और यह 15 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन एनएफसी सपोर्ट के साथ आता है और इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
डिस्प्ले6.40 इंच
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा25-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता4000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड
रिज़ॉल्यूशन720
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post