Vivo X30 सीरीज़ ने दी दस्तक, पावरफुल कैमरे के साथ है दमदार स्पेसिफिकेशन्स।


X30 सीरीज़

Vivo ने जब से घोषणा की थी कि कंपनी टेक बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए ‘एक्स सीरीज़’ को लाने वाली है तब से ही इस सीरीज़ का इंतजार किया जा रहा था। वीवो ने टीज़र के जरिये यह भी साफ कर दिया था कि Vivo X30 series फोटोग्राफी के लिए बेहद खास साबित होगी। वहीं अब अपनी सीरीज़ से पर्दा उठाते हुए Vivo ने इसे अंर्तराष्ट्रीय बाजार में पेश कर दिया है। Vivo की ओर से एक्स सीरीज़ में दो फोन लॉन्च किए गए हैं जिन्होंने Vivo X30 और Vivo X30 Pro नाम के साथ मोबाइल मार्केट में कदम रखा है। आईये जानते हैं क्या खास है इस बिल्कुल नई Vivo X30 series में

ये भी पढ़ें:- Airtel ने लॉन्‍च किया कम कीमत में खास प्रीपेड प्‍लान, साल भर नहीं पड़ेगी रीचार्ज की जरूरत|

लुक व डिजाईन
Vivo X30 और X30 Pro

कंपनी की ओर से Vivo X30 और X30 Pro को पंच-होल डिसप्ले डिजाईन पर पेश किया गया है। कंपनी का दावा है कि फोन में दी गई पंच-होल अब तक की सबसे छोटी पंच-होल है जिसका साईज़ महज़ 2.98एमएम है। बता दें कि दोनों स्मार्टफोन का डिजाईन एक समान है। फोन की डिसप्ले तीन किनारों से बेजल लेस है तथा नीचे की ओर बेहद मामूली का बॉडी पार्ट दिया गया है।
फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।  बैक पैनल पर तीन कैमरा सेंसर जहां एक ही सेटअप में वर्टिकल शेप में दिए गए हैं वहीं इस सेटअप के दाईं ओर चौथा सेंसर स्क्वायर शेप में मौजूद है। इस चौथे सेंसर के नीचे फ्लैश लाईट लगी है। Vivo X30 के रियर कैमरा सेटअप के नीचे सेंसर डिटेल भी लिखी हुई हैं जहां ’64MP MEGA-ZOOM’ दिखाई दे रहा है। बैक पैनल पर नीचे की ओर ‘vivo 5G’ भी लिखा हुआ है। फोन के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर और पावर बटन मौजूद है।
कैमरा डिटेल
OIS (optical image stabilization)

Vivo X30 सीरीज़ के कैमरा डिपार्टमेंट की बात सबसे पहले करें तो Vivo X30 और X30 Pro दोनों स्मार्टफोन एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Samsung GM1 सेंसर सपोर्ट करते हैं। इसके साथ ही फोन में 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 13 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस दिया गया है। बता दें कि Vivo X30 Pro में पेरिस्कोप लेंस 50mm वाला प्रोफेशनल लेंस दिया गया है जो 60x ज़ूम तक सपोर्ट करता है लेकिन Vivo X30 में में यह फीचर मौजूद नहीं है।

ये भी पढ़ें:- यहां से सबसे कम कीमत में खरीदें इलेक्ट्रिक हीटर और गीज़र।

Vivo X30 सीरीज़ के दोनों फोन OIS (optical image stabilization) और EIS (electronic image stabilization) जैसे एडवांस फीचर्स से लैस हैं। फोन का कैमरा सेटअप अल्ट्रा-वाइड 16mm से लेकर 136mm तक की फोकल लेंथ पर काम करने में सक्षम है। वहीं फोन में पोर्टरेट फोटो के लिए 50एमएम लेंस का यूज़ किया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Vivo X30 और X30 Pro में एफ/2.45 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
स्पेसिफिकेशन्स
Vivo X30 और X30 Pro को कंपनी की ओर से 6.44 इंच की एमोलेड डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन की यह स्क्रीन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। एंडरॉयड आधारित ये स्मार्टफोन फनटच ओएस 10 पर पेश किए गए हैं जो सैमसंग के एक्सनॉस 980 चिपसेट पर रन करते हैं। बता दें कि सैमसंग एक्सनॉस 980 5G बेसबैंड इंटग्रेटेड है, जो डुअल मोड 5G (SA / NSA 5G) सपोर्ट करता है। इस चिपसेट में कोर्टेक्स ए77 आर्टिेक्चर का यूज़ किया गया है। Vivo X30 और X30 Pro दोनों स्मार्टफोंस में पावर बैकअप के लिए 4350एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

ये भी पढ़ें:- इस तरह दूर होगी घर के भीतर खराब मोबाइल नेटवर्क की समस्या।

वेरिएंट्स व कीमत
Vivo X30 और X30 Pro दोनों स्मार्टफोन दो वेरिएंट्स में लॉन्च किए गए हैं। Vivo X30 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3298 युआन ( तकरीबन 33,400 रुपये ) और 8 जीबी रैम + 256 जीबी मैमोरी वेरिएंट को 3598 युआन ( तकरीबन 36,500 रुपये ) में लॉन्च किया गया है। वहीं Vivo X30 Pro के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 3998 युआन ( तकरीबन 40,500 रुपये ) और 8 जीबी रैम + 256 जीबी मैमोरी वेरिएंट को 4298 युआन ( तकरीबन 43,500 रुपये ) में लॉन्च किया गया है।
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post