Lava Z71 लॉन्च हुआ भारत में, दो रियर कैमरे से है लैस

Lava Z71 में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

ख़ास बातें

  • Lava Z71 एंड्रॉयड पाई पर आधारित Star OS 5.1 पर चलता है
  • स्मार्टफोन की बैटरी 3,200 एमएएच की है
  • लावा ज़ेड71 की कीमत 6,299 रुपये है


Lava Z71 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। लावा ब्रांड के इस फोन में गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से बटन मौज़ूद है। यह वाटरड्रॉप नॉच, रियर फिंगरप्रिंट सेंसर, मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर और 3,200 एमएएच की बैटरी के साथ आता है। फोन में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। यह एंड्रॉयड पाई पर चलता है और इसमें फेस अनलॉक है। फोन की बिक्री Flipkart पर शुरू हो चुकी है। लावा ज़ेड71 से पहले कंपनी ने मार्केट में Lava Z41 को उतारा था। यह एंड्रॉयड पाई (गो एडिशन) पर चलता है और इसमें 2,500 एमएएच की बैटरी है।

Lava Z71 price in India, offers

लावा ज़ेड71 की कीमत 6,299 रुपये है और इसकी सेल Flipkart पर शुरू भी हो गई है। फोन को रूबी रेड और स्टील ब्लू रंग में उपलब्ध कराया जाएगा। लॉन्च ऑफर्स के तौर पर जियो सब्सक्राइबर्स को 1,200 रुपये का इंस्टेंट कैशबैक और 50 जीबी अतिरिक्त 4जी डेटा मिलेगा। 1,200 रुपये कैशबैक राशि के बदले 50 रुपये वाले 24 वाउचर्स दिए जाएंगे। 50 जीबी अतिरिक्त 4जी डेटा के लिए 5 जीबी डेटा के 10 वाउचर उपलब्ध कराए जाएंगे।
ये भी पढ़ें:-दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन लॉन्च! बेहद कम कीमत में 14 बेहद खास फीचर्स, 7 दिन चलेगी बैटरी

Lava Z71 specifications

डुअल-सिम Lava Z71 एंड्रॉयड पाई पर आधारित Star OS 5.1 पर चलता है। इसमें 5.7 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच और 295 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है। स्मार्टफोन में 2 गीगाहर्ट्ज़ का मीडियाटेक हीलियो ए22 क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।
ये भी पढ़ें:-जेब में स्मार्टफोन नही खतरनाक हथियार लेकर घूमते हो आप।करता है 24 घंटे जासूसी।

Lava Z71 में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। प्रोफेशनल मोड, एआई स्टूडियो मोड और कई अन्य फीचर्स कैमरा ऐप में दिए गए हैं।

स्मार्टफोन की बैटरी 3,200 एमएएच की है। इसके बारे में 50 घंटे के टॉक टाइम, 9 घंटे के वेब ब्राउज़िंग, 8.5 घंटे के वीडियो प्लेबैक और 485 घंटे के स्टैंडबाय टाइम का दावा है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो यूएसबी, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई हॉटस्पॉट शामिल हैं। फोन का वज़न 150 ग्राम है और इसका डाइमेंशन 145.6x70.9x9 मिलीमीटर है। लावा के इस फोन में फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ रियर फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • डिस्प्ले5.70 इंच
    प्रोसेसरमीडियाटेक हीलियो ए22
    फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल
    रियर कैमरा13-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
    रैम2 जीबी
    स्टोरेज32 जीबी
    बैटरी क्षमता3200 एमएएच
    ओएसएंड्रॉ़यड
    रिज़ॉल्यूशन720





Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post