12 हज़ार रुपये तक सस्ते हुए Samsung के तीन दमदार स्मार्टफोन्स, मिलेगा ट्रिपल कैमरा

जानें कौन से हैं सैमसंग के वह तीन प्रीमियम स्मार्टफोन्स जिनकी कीमत में भारी कटौती हो गई है...

सैमसंग के गैलेक्सी S20 (Samsung galaxy S20) सीरीज़ के फोन लॉन्च करने के बाद अपने S10 सीरीज़ के स्मार्टफोन्स की कीमत में भारी कटौती कर दी है. कंपनी के गैलेक्सी S10 सीरीज़ में 3 फोन मौजूद हैं, जिसमें गैलेक्सी S10, गैलेक्सी S10+ और गैलेक्सी S10e हैं. सैमसंग गैलेक्सी S10 और S10+ की कीमत में 12 हज़ार रुपये और गैलेक्सी S10e की कीमत में 8 हज़ार रुपये की कटौती हुई है. ग्राहक फोन को नई कीमत में सभी ऑनलाइन प्लैटफॉर्म से खरीद सकते हैं.

ये भी पढें:-Realme X50 Pro 5G में होगा 90Hz सुपर एमोलेड डिस्प्ले

फोन सस्ता होने के बाद ग्राहक सैमसंग गैलेक्सी 10 के 128 जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 54,900 रुपये और 512जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 59,900 रुपये में घर ला सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि फोन को 66,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था.

ये भी पढें:-वॉट्सऐप प्रिवेसी फीचर्स: अपने चैट्स सेफ रखने के लिए अभी बदलें ये सेटिंग्स


Galaxy S10e में हुई 8 हज़ार रुपये की कटौती
दूसरी तरफ बात अगर गैलेक्सी S10+ की करें तो इसके 128 जीबी रैम वाले वेरिएंट 73,900 रुपये के बजाए 61,900 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा गैलेक्सी S10e की कीमत में 8,000 रुपये की कटौती हुई है, जिसके बाद इस फोन को सिर्फ 47,900 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसकी असल कीमत 55,900 रुपये है.

ये भी पढें:-Realme 6 होगा दुनिया का पहला मीडियाटेक जी90 चिपसेट वाला फोन, सर्टिफिकेशन साइट पर हुआ लिस्ट


लॉन्च हुई Samsung S20 सीरीज़
सैमसंग ने प्रीमियम फोन गैलेक्सी S20 सीरीज़ को लॉन्च किया है, जिसके कैमरे में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसा फीचर मौजूद है. गैलेक्सी S20 के एडिशिन गैलेक्सी S20, गैलेक्सी S20 प्लस और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा 5G टेक्नोलॉजी से लैस हैं. इनकी कीमतें 999 डॉलर से 1,399 डॉलर के बीच होंगी. यानी कि भारतीय रुपये में ये 71,172 रुपये से 99,670 रुपये के बीच है.
इसके अलावा कंपनी ने फोल्डेबल फोन गैलेक्सी Z फ्लिप को भी पेश किया है. जानकारी के लिए बता दें कि ये कंपनी का दूसरा फोल्डेबल फोन है. इसकी कीमत 1,380 डॉलर (98316 रुपये) है.
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post