इस हफ्ते क्या कुछ नया लॉन्च हुआ और क्या खास रहा, सिर्फ एक क्लिक में जानिए

इस हफ्ते सबसे खास रहा शाओमी द्वारा अपने सब ब्रांड रेडमी की नोट 9 सीरीज की लॉन्चिंग शाओमी। शॉओमी ने भारत में अपनी रेडमी नोट 9 सीरीज लॉन्च कर दी है। कंपनी ने दो स्मार्टफोन रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स लॉन्च किए हैं।

Trending Technology News: टेक्नोलॉजी जगत में क्या कुछ नया हो रहा है। हर दिन कुछ ना कुछ चीजें बदलती रहती है। ऐसे में हमारा अपडेट रहना बहुत जरूरी है। इस हफ्ते सबसे खास रहा शाओमी द्वारा अपने सब ब्रांड रेडमी की नोट 9 सीरीज की लॉन्चिंग शाओमी। शॉओमी ने भारत में अपनी रेडमी नोट 9 सीरीज लॉन्च कर दी है। कंपनी ने दो स्मार्टफोन रेडमी नोट 9 प्रो और रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स लॉन्च किए हैं। यहां हम आपको इस हफ्ते की टॉप टेक (Trending Technology News) न्यूज में शामिल प्रमुख टेक्नोलॉजी न्यूज (Latest Technology News in India) के बारे में आपको बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें:-आपके फ़ोन पर है हैकिंग का खतरा, बचने का ये है तरीका

Trending Technology News: जो इस हफ्ते में चर्चा में रहीं

रेडमी नोट 9 सीरीज लॉन्चिंग

Xiaomi ने भारत में अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro Max लॉन्च कर दिया है। चाइनीज स्मार्टफोन मेकर कंपनी शाओमी ने भारत में रोडमी नोट 9 सीरीज के दो स्मार्टफोन Redmi Note 9 Pro Max और Redmi Note 9 Pro लॉन्च किए हैं। शाओमी के लेटेस्ट Redmi Note 9 Pro Max और Redmi Note 9 Pro दोनों स्मार्टफोन्स में काफी कम अंतर है। Redmi Note 9 सीरीज स्मार्टफोन्स की भारत में सीधी टक्कर Realme 6 सीरीज से होनी है।
ये भी पढ़ें:-सैमसंग और‌‌ शाओमी मे प्राइस वार लॉन्च किए स्मार्ट TVs

वीवो नेक्स 3एस 5जी

वीवो ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo Nex 3S 5G लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए वीवो नेक्स 3 का अपग्रेड वर्जन है। वीवो Nex 3S 5G स्मार्टफोन में पुराने नेक्स स्मार्टफोन का अपग्रेड डिजाइन देखने को मिल रहा है। इसके अतिरिक्त इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर, LPDDR5 रैम, UFS 3.1 स्टोरेज, डुअल 5जी सपोर्ट आदि फीचर मिलते हैं। वीवो नेक्स 3 एस स्मार्टफोन में HDR10+ का सर्टिफिकेशन दिया गया है। फोन में वॉटर फॉल एमोलेड डिस्प्ले, कर्व्ड एज के साथ आता है। इसमें हैप्टिक कंट्रोल वॉल्यूम और पॉवर बटन है। 

सैमसंग की नई टीवी सीरीज

सैमसंग (Samsung) ने भारतीय मार्केट में बजट प्राइस में न्यू स्मार्ट TV को लॉन्च किया है। कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट स्मार्ट टीवी को #funbelievable TV सीरीज का नाम दिया है। ऐसा पहली बार है जब सैमसंग ने शाओमी को टक्कर देने के लिए लगभग उसी कीमत में स्मार्ट टीवी को लॉन्च किया है। 32इंच सैमसंग स्मार्ट टीवी को 12,990 रुपये में पेश किया गया है। हालांकि कंपनी ने इसके 42इंच स्मार्ट टीवी की कीमत का खुलासा नहीं किया है। कंपनी इन दोनों टीवी पर 2 साल की वारंटी ऑफर कर रही है।
ये भी पढ़ें:-मैसेंजर यूजर्स के लिए आई बहुत बड़ी खुशखबरी, जानकर खुशी से झूम उठेंगे

हॉटस्टार और डिज्नी प्लस के प्लान

Hotstar भारत में 29 मार्च को Disney+ सर्विस को ऑफिशियली लॉन्च करेगा। कंपनी ने इसे लेकर अपडेट भी जारी कर दिया है। नए अपडेट के बाद हॉटस्टार का नाम अब बदलकर Disney+ Hotstar हो गया है। भारत में Disney+ की आधिकारिक शुरुआत आईपीएल (इंडियन प्रीमियम लीग) 2020 के साथ शुरू होगी। नई ब्रांडिंग के साथ हॉटस्टार एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है। नई ब्रांडिंग के साथ ही Disney+ के ब्लू कलर ने हॉटस्टार के ग्रीन रंग को रिप्लेस कर दिया है। इसके साथ ही Hotstar Premium और Hotstar VIP का आइकन भी बदल गया है। 

गूगल 4ए लीक

गूगल अपनी ए सीरीज का नया स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च कर सकती है। कंपनी के नए स्मार्टफोन का नाम Google Pixel 4a हो सकता है, जो Google Pixel 3a की सफलता के बाद लॉन्च होगा। हाल में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक Google Pixel 4a स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट मिल सकता है। ये स्मार्टफोन 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज के साथ लॉन्च हो सकता है। हालांकि इसके स्टोरेज को बढ़ाया नहीं जा सकेगा।

रियलमी 6आई

रियलमी (Realme) ने हाल में भारतीय मार्केट में Realme 6 सीरीज को लॉन्च किया था। अब ऐसी उम्मीद है कि कंपनी Realme 6i स्मार्टफोन को भी जल्द लॉन्च लॉन्च कर सकती है। कंपनी के म्यांमार फेसबुक पेज के मुताबिक Realme 6i का लॉन्च इवेंट 17 मार्च को आयोजित होगा। रियलमी के लिए भारतीय मार्केट काफी अहम है, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि कंपनी आगे आने हफ्ते में Realme 6i को भारतीय मार्केट में भी लॉन्च कर सकती है।

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post