कंप्यूटर से डुप्लिकेट फ़ाइलें ऐसे करें डिलीट-How to Delete Duplicate File in Computer

हमारे लिये कंप्यूटर से Duplicate File Search करना थोडा कठिन काम है, लेकिन यह काम Software बहुत आराम से कर सकता है, इसके लिये अापको EASY DUPLICATE FINDER एप्‍लीकेशन डाउनलोड करनी होगी, यह केवल 30mb की Free एप्‍लीकेशन है, यह  बहुत powerful app है, आईये जानते हैं इसकी कुछ खूबियों के बारे में -



  • EASY DUPLICATE FINDER में फाइल सर्च करने के लिये कई सारे आप्‍शन दिये गये हैं। 
  • यहॉ आप किसी भी फाेेल्‍डर को ड्रैग करके या सलैक्‍ट करके स्‍कैन करा सकते हैंं। 
  • इसके अलावा File Size Limits और File Types का आप्‍श्‍ान भी है, इससे आप अपनी सुविधानुसार डुप्‍लीकेट फाइलों को सर्च कर सकते हैं। 
  • इसे डाउनलोड करने के लिये easyduplicatefinder.com पर जाईये। 

Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post