WIFI क्या है और कैसे काम करता है |

दोस्तों आज कल आपने देखा होगा हर कोई फ्री नेट इस्तेमाल करने में ज्यादा ध्यान देते है हो भी क्यों न आखिर
नेट जो चलाना होता है वो भी फ्री में तो उसका आसान सा जो रास्ता है है वो है wifi  जहा भी मिला बस कनेक्ट करो और हो जाओ शुरू |
तो दोस्तों इतना आसान सा लगने वाला divice कसे काम करता है |या केसे एक मिनट में आपका फ़ोन या लैपटॉप किसी के WIFI से कनेक्ट हो जाता है |तो आज हम इसी के बारे में जानेगे |
wifi के लिए चित्र परिणाम
दोस्तों क्या आप सोच सकते हो जब WIFI नही होता था तो लोग कसे इन्टरनेट उसे करते थे |
उस टाइम एक फिक्स नेटवर्क होता था WLAN के नाम से जाना जाता था |
जैसे आपने देखा होगा WIFI के लिए हमे एक ब्रौडबेंड CONECTION लेना पड़ता है और उसको एक राऊटर से जोड़ दिया जाता है जिससे हम WIFI इस्तेमाल कर पाते है |पहले जब wifi नही थे तो यही CONECTION
कंप्यूटर या लैपटॉप में लगाया जाता था और कुछ सेटिंग करने के बाद ही इटरनेट चल पता था |
लेकिन आज WIFI ने इन्टरनेट को काफी आसान बना दिया है |
WIFI हमारे BROUD BEND नेटवर्क को रेडिओ वेव में बदल देता है जिस से नेटवर्क बिना किसी तार के भी मोबाइल या लेपटोप से आसानी से जुड़ जाता है और एक अच्छी स्पीड provide करवाता है|
जिसके आने से काफी सारी तारो के जाल से हमे बच्चा लिया |
अगर हम सोचे तो wifi आधुनिक युग में डाटा शेयर करने का बहुत ही आसान और तेज तरीका माना जाता है |
wifi का पूरा नाम वायरलेस फिडेलिटी है |जिसका आविस्कर John O'Sullivan और John Deane ने सन् 1991 में किया था|जिसे आप (WLAN) यानि Wireless Local Area Network के नाम से जानते हैं,जिसकी सहायता से आप मोबाइल लेपटोप प्रिंटर और इन्टरनेट से चलने वाले और भी divice आसानी से जोड़ सकते है |

वाई-फाई कैसे काम करता है |

वाई-फाई ( Wi-Fi) डिवाइस बिना किसी तार के दो डिवाइसों के बीच में कनेक्‍शन बनाता है, जिसके लिये यह रेडियो फ्रीक्वेंसी (Radio Frequency) का इस्‍तेमाल करता है, यह टेक्नोलॉजी IEEE 802.11 कई स्टैण्डर्ड पर बेस्ड है जिसकी आवृत्ति 2.4GHz से 5GHz के बीच होती है, वायरलेस नेटवर्क किसी भी डिवाइस को कनेक्‍ट करने के लिये एक Access Point (AP) की आवश्‍कयता होती है और जिस ऐरिया में वाई-फाई ( Wi-Fi) होता है उसे हॉट-स्पॉट (Hotspot) कहते है। 

दोस्त आपको हमारे पोस्ट कैसे लगते हैं प्लीज कमेन्ट करे और हमारे पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे |




Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post