क्लाउड स्टोरेज या कंप्यूटिंग क्या है

दोस्तों आज कंप्यूटर लोगो की जरूरत बनता जा रहा है | जहा छोटे से छोटे काम से लेकर बड़े बड़े काम के बारे में हम यह से जानकारी हासिल करना चाहते है वही ये हमें एजुकेशन में भी बहोत हेल्प करता है |
देखा जाए तो इन्टरनेट पूरी दुनिया को अपने अंदर समेटे हुए हमारी जेब के अंदर समां जाता है|
जिस से इन्टरनेट पर जानकारी dhundna काफी आसान बना देता है |
इतनी जानकारी हमे मिलती कहा से है इन्टरनेट सेऔर हम बात करे इन्टरनेट पर इतनी सारी जानकारी राखी कहा जाती है तो है न सोचने वाली बात |
जी हा दुनिया भर की जानकारी को स्टोर जहा किया जाता है उसी को क्लाउड स्टोरेज या क्लाउड कंप्यूटिंग कहा जाता है |ये एक LICENCED सर्विस होती है जो काफी सारी इन्टरनेट प्रोविडे करवाने वाली कंपनिया हमे provide करवाती है |अगर हम सिंपल भाषा में कहे तो जो भी सर्विस हमे इन्टरनेट के माध्यम से मिलती है उसे क्लाउड कंप्यूटिंग या क्लाउड स्टोरेज कहते है|

आज कल क्लाउड स्टोरेज के बारे में काफी कुछ सुन ने को मिलता है और इसका एक उदाहरण आप गूगल को भी ले सकते है |जो आज दुनिया की सबसे अगरनी कम्पनी मणि जाती है |
पिछले 20 सालो में इन्टरनेट कंपनियों ने बहोत ज्यादा प्रोग्रेस की है जिस से डाटा स्टोरेज की जरूरत महसूस होने लगी और उसकी वजह से आज हमें ये सुविधा मिल रही है |
आज इसके बारे में समझते है ये कसे काम करता है |

अगर आपको क्लाउड कंप्यूटिंग के बारे  में समझना है तो टेक्निकल टर्म्स डिस्ट्रिब्यूटेड कंप्यूटिंग के बारे में समझना जरूरी है अब डिस्ट्रिब्यूटेड कंप्यूटिंग क्या है जिसके बिना क्लाउड कंप्यूटिंग अधूरी है आये जानते है |
ग्लोबल इंडस्ट्री analyst का कहना है के ग्लोबल मार्किट के अंदर ग्लोबल क्लाउड कंप्यूटिंग सर्विस मार्किट 2020 तक 327 बिलियन डोलर तक पहुच जाएगा |
लगभग सभी इन्टरनेट कंपनी आज के टाइम में क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल कर रही है वो डायरेक्टली हो या indirectly|
cloud computing के लिए चित्र परिणाम
डिस्ट्रिब्यूटेड स्टोरेज और क्लाउड स्टोरेज हमे ऑनलाइन डाटा स्टोर करने में हेल्प करते है तो वही हमारे नेट प्रोसेसिंग स्पीड भी बढ़ जाती है |जिस वजह से आज के टाइम में क्लाउड स्टोरेज काफी पोपुलर हो चुकी है
क्लाउड एक बहोत बड़ी इंटरकनेक्टेड नेटवर्क सर्विस की DISIGN है |जिसे कंप्यूटर रिसोर्स को डिलीवर करने के लिए बनाया गया था |इसमें कोई सटिक लोकेशन का कांसेप्ट नही रखा गया है |के डाटा कहा से आरहा है और कहा जा रहा है अगर सिम्पली हम देखे अगर एक यूजर इसका इस्तेमाल करता है तो उसको लगेगा के वो एक कभी न ख़तम होने वाले इन्टरनेट स्पेस में है |जिसमे यूजर अपनी ईमेल से लेकर मोबाइल अप्प की मेपिंग तक सभी चीजे अपनी जरूरत के हिसाब से कर सकता है |
क्लाउड कंप्यूटिंग एक LICENCED सर्विस की COLECTION है |जो की अलग अलग वेंडर के द्वारा provide किया जाता है |
cloud computing के लिए चित्र परिणाम
क्लाउड सर्विस टेक्नोलॉजी मेनेजमेंट और टेक्नोलॉजी ACQUISITION उन्हें डिफरेंट प्रोडक्ट से रिप्लेस कर देती है |और इस प्रोडक्ट को किसी दूसरी जगह से मैनेज किया जाता है और ये तभी एक्टिव रहती है जब इसकी जरूरत होती है |
दोस्तों आपको हमारे पोस्ट कसे लगते है क्रप्या कमेन्ट जरुर करे और हमारे पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ताकि ऐसी हो टेक्नोलॉजी  के ज्ञान की बाते हम आपको देते रहे |

Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post