Oppo F15, Realme X2 और Vivo S1 Pro में कौन बेहतर?

हमने आपकी सुविधा के लिए कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के आधार पर Oppo F15 की तुलना Vivo S1 Pro और Realme X2 से की है।

Oppo F15 vs Realme X2 vs Vivo S1 Pro
ख़ास बातें
  • ओप्पो एफ15 को 19,990 रुपये में बेचा जाएगा
  • वीवो एस1 प्रो को 19,990 रुपये में बेचा जाता है
  • रियलमी एक्स2 की कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है
Oppo F15 को इस हफ्ते ही भारत में 20,000 रुपये के प्राइस रेंज में लॉन्च किया गया था। ओप्पो ब्रांड का यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो पी70 प्रोसेसर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, चार रियर कैमरे, 48 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे और 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है। इस फोन की सेल 24 जनवरी से ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर शुरू होगी। मार्केट में ओप्पो एफ15 की भिड़ंत 20,000 रुपये के प्राइस रेंज Realme X2 और Vivo S1 Pro से होगी।
ये भी पढ़ें:-गलती से गलत अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए पैसे तो ऐसे मिलेगा वापस


हमने आपकी सुविधा के लिए कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के आधार पर Oppo F15 की तुलना Vivo S1 Pro और Realme X2 से की है। ताकि ओप्पो एफ15 को खरीदने से पहले आप इन पहलुओं के बारे में जान लें।

Oppo F15 vs Realme X2 vs Vivo S1 Pro price in India

ओप्पो एफ15 को 19,990 रुपये में बेचा जाएगा। यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। स्मार्टफोन को लाइटनिंग ब्लैक और यूनीकॉर्न व्हाइट रंग में बेचा जाएगा। फोन Amazon.in, Flipkart और Oppo India ऑनलाइन स्टोर पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है। इसकी पहली सेल 24 जनवरी को आयोजित होगी।

वीवो एस1 प्रो को 19,990 रुपये में बेचा जाता है। यह दाम 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन मिस्टिक ब्लैक, जैज़ ब्लू और ड्रीमी व्हाइट रंग में मिलेगा। फोन ऑफलाइन मार्केट, Vivo India ऑनलाइन स्टोर, अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है।
ये भी पढ़ें:-दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन लॉन्च! बेहद कम कीमत में 14 बेहद खास फीचर्स, 7 दिन चलेगी बैटरी

रियलमी एक्स2 की कीमत 16,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन का 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 18,999 रुपये में मिलता है। फोन का सबसे पावरफुल वेरिएंट 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वाला है। इसे 19,999 रुपये में बेचा जाएगा। यह फोन पर्ल ब्लू, पर्ल ग्रीन और पर्ल व्हाइट रंग में मिलेगा। फोन की बिक्री ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट और रियलमी इंडिया के ऑनलाइन स्टोर पर होती है।

Oppo F15 vs Realme X2 vs Vivo S1 Pro specifications

डुअल-सिम Oppo F15 एंड्रॉयड 9 पाई पर आधारित ColorOS 6.1.2 पर चलता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। स्मार्टफोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट 3.0 दिया गया है। इसके बारे में 0.32 सेकेंड में फोन को अनलॉक करने का दावा किया गया है।

फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी70 (MT6771V) प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali G72 MP3 जीपीयू दिया गया है। जुगलबंदी के लिए 8 जीबी रैम मौज़ूद हैं। स्मार्टफोन चार रियर कैमरों से लैस है। पिछले हिस्से पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसका अपर्चर एफ /1.79 है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। यह अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ आता है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल के दो और सेंसर्स मौज़ूद हैं। एक पोर्ट्रेट शॉट के लिए है और दूसरा मोनोक्रोम शॉट के लिए।
ये भी पढ़ें:-हैकर्स कैसे चुराते हैं आपके क्रेडिट / डेबिट कार्ड की डिटेल्स ?

Oppo F15 में सेल्फी के दीवानों के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फोन एआई वीडियो ब्यूटिफिकेशन, जेंडर और एज डिटेक्शन जैसे फीचर से लैस है। फोन नाइट पोर्ट्रेट मोड और बोकेह मोड के साथ आता है। इन फीचर्स के लिए 2 मेगापिक्सल के दोनों सेंसर्स इस्तेमाल होते हैं।

Oppo के इस फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर, पैडोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर फोन का हिस्सा हैं।

Oppo F15 की बैटरी 4,000 एमएएच की है। यह VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 160.2x73.3x7.9 मिलीमीटर है और वज़न 172 ग्राम।

डुअल-सिम (नैनो) वाला वीवो एस1 प्रो ग्लोबल वेरिएंट Android 9 Pie पर आधारित फनटच ओएस 9.2 पर चलता है। स्मार्टफोन में 6.38 इंच का फुल-एचडी+ (2340×1080 पिक्सल) सुपर एमोलेड फुलव्यू डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5.9 है। स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम है।

कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo S1 Pro में डायमंड आकार वाला क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। यहां एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर दिया गया है और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर हैं, एक डेप्थ सेंसिंग और एक मैक्रो फोटोग्राफी के लिए। स्मार्टफोन में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन भी है। फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी मिलेगा। फ्रंट कैमरा एआई फेस ब्यूटी, एचडीआर, एआई पोर्ट्रेट लाइटनिंग और ग्रुप सेल्फी जैसे फीचर से लैस है।

Vivo S1 Pro की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एफएम रेडियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा।


Vivo ब्रांड के इस लेटेस्ट फोन में जान फूंकने के लिए 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 159.25x75.19x8.68 मिलीमीटर और वज़न 186.7 ग्राम है।

डुअल-सिम रियलमी एक्स2 एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6 पर चलता है। इसमें 6.4 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली है। फोन 91.9 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। फोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी प्रोसेसर के साथ 4 जीबी/ 6 जीबी/ 8 जीबी रैम दिए गए हैं।
ये भी पढ़ें:- 8 जीबी रैम और 48एमपी क्वॉड रियर कैमरे के साथ 16 जनवरी को लॉन्च होगा OPPO F15

रियलमी एक्स2 चार रियर कैमरों वाला स्मार्टफोन है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। यह Samsung GW1 सेंसर और एफ/ 1.8 लेंस से लैस है। कैमरा सेटअप में 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। यह वाइड एंगल लेंस है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फोन में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फ्रंट और रियर सेंसर इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आते हैं।

Realme X2 की इनबिल्ट स्टोरेज के दो विकल्प हैं- 64 जीबी और 128 जीबी। दोनों ही वेरिएंट माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं।

एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर रियलमी एक्स2 का हिस्सा हैं। फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है। यह 30 वॉट VOOC 4.0 फ्लैश चार्ज टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करती है।

रियलमी एक्स2 का डाइमेंशन 158.7x75.2x8.6 मिलीमीटर है और वज़न 182 ग्राम।

ओप्पो एफ15 बनाम वीवो एस1 प्रो बनाम रियलमी एक्स2

ओप्पो एफ15
वीवो एस1 प्रो
रियलमी एक्स2

डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.406.386.40
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल1080x2340 पिक्सल1080x2340 पिक्सल
प्रोटेक्शन टाइपगोरिल्ला ग्लास-गोरिल्ला ग्लास
आस्पेक्ट रेशियो20:919.5:919.5:9
हार्डवेयर
प्रोसेसर2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोरऑक्टा-कोरऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलमीडियाटेक हीलियो पी70क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730जी
रैम8 जीबी8 जीबी8 जीबी
इंटरनल स्टोरेज128 जीबी128 जीबी128 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहां-हां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडी-माइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)256--
अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट--हां
कैमरा
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल (f/1.79, 0.8-micron) + 8-मेगापिक्सल (f/2.25, 1.12-micron) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4, 1.75-micron) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4, 1.75-micron)48-मेगापिक्सल (f/1.8) + 8-मेगापिक्सल (f/2.2) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)64-मेगापिक्सल (f/1.8, 1/1.72-micron) + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल (f/2.4) + 2-मेगापिक्सल (f/2.4)
रियर ऑटोफोकसहांहांहां
रियर फ्लैशहांहांहां
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.0-micron)32-मेगापिक्सल (f/2.0)32-मेगापिक्सल
फ्रंट फ्लैशनहीं--
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
स्किनColorOS 6.1.2Funtouch OS 9.2ColorOS 6
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन/एसी-802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथहांहांहां
यूएसबी टाइप सीहांहांहां
सिम की संख्या222
दोनों सिम कार्ड पर एक्टिव 4जीहां-हां
यूएसबी ओटीजी-हां-
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहांहां
सेंसर
फेस अनलॉकहांहांहां
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहांहां
इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसरहांहां-
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहांहां
जायरोस्कोपहां-हां
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post