128GB इंटरनल मेमोरी और 8GB रैम,वाला ये स्मार्टफोन हुआ भारत में लॉन्च |

चीनी स्मार्टफोन कंपनी फ्लैगशिप स्मार्टफोन ने भारत में अपना 8GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी वाला फोन लॉन्च कर दिया है। फ्लैगशिप स्मार्टफोन One Plus 5Tका इस साल का ये दूसरा स्मार्टफोन है। कंपनी ने इससे पहले One Plus 5 लॉन्च किया था।

भारत में One Plus 5T के दो वैरिएंट उपलब्ध होंगे। 6GB रैम के साथ 64GB इंटरनल मेमोरी वैरिएंट की कीमत 32,999 रुपये है, जबकि 8GB रैम और 128GB मेमोरी वाला वैरिएंट 37,999 रुपये में मिलेगा। इसे सिर्फ अमेजॉन इंडिया की वेबसाइट और वन प्लस ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। 21 नवंबर को शाम 4.30 बजे से अमेजॉन की वेबसाइट पर मिलेगा। हालांकि 28 नवंबर से इसकी ओपन सेल होगी। इसी दिन भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका और यूरोपियन देशों में भी बिक्री होगी।

फोन की खासियत...
- क्वॉल्कॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर दिया गया है जिसकी स्पीड 2.45GHz तक है
- इसमें 6.01 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसे बेजल लेस कह सकते हैं
- डुअल रियर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। जिसमे लार्ज अपर्चर का लेंस लगा है
- प्राइमरी लेंस 16 मेगापिक्सल का है. दूसरा कैमरा कम रौशनी में तस्वीरें क्लिक करने के लिए खास है
- रियर कैमरा में डुअल एलईडी फ्लैश है, इसके जरिए 30 फ्रेम प्रति सेकंड्स से 4K वीडियो शूट किया जा सकता है
- इसमें Android 7.1.1 आधारित Oxygen OS 4.7 दिया गया है
-3,300mAh की बैटरी दी गई है
- यूएसबी टाइप सी सहित 4G VoLTE, GPS, वाईफाई और ब्लूटूथ जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं।
दोस्तों आपको हमारे पोस्ट कैसे लगते है हमे कमेन्ट जरुर करे |
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post