गोरिला ग्लास क्या होता है और इसके फायदे ?

दोस्तों हमने गोरिला गलाश के बारे में काफी बार सुना होगा और अगर आप एंड्राइड इस्तेमाल करते हो तो आप जानते ही होगे गोरिला ग्लास के बारे में आखिर ये होता क्या है अगर फिर भी नही जानते या कम जानते है तो चलिए हम बता देते है |
दोस्तों अगर मै कहू आज हम गेजेट यूग की सुरुआती दिनों में है तो कोई अचम्भा नही होना चाहिए |आप जिधर देखोगे टेक्नोलॉजी फैलती जा रही है | यंत्रो का इस्तेमाल इतना बढ़ गया है के हम लगभग अपने सभी कामो में इनको इस्तेमाल करने लगे है मोबाइल और कंप्यूटर ऐसे आम सी बात हो गयी है जसे बच्चो के खेलने की चीजे हो | और ये गेजेट भी काफी महंगे और लेटेस्ट होते जा रहे है और हमारी जरूरत भी बन गये है जसे इनके बिना इन्सान अब अकेला महसूस करने लगा है |जब गेजेट हमारी जिन्दगी में इतना महत्व ले चुके है तो हमे काफी दर रहता है कही गिर के टूट न जाए उसी की डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए बहोत ही मजबूत ग्लास बनाया गया और इसको ज्यादा मजबूत बनाते ही जा रहे है |
गोरिला ग्लास लो alkali-aluminosilicate के बिलकुल पतले शीट से बनाया गया है इन्हें specially इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस  जैसे मोबाइल कंप्यूटर टेबलेट केप्रोटेक्टिव कवर के तोर पर बनाया गया है |
असल में इसकी जरूरत क्यू पड़ी |दोस्तों हमारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस सस्ते नही रहतेअगर येगिर कर टूट जाए तो हमे काफी दुःख होता है और साथ में बहोत ज्यादा पैसे का नुकसान भी तो गोरिला ग्लास हमारे लिए जरूरी हो जाता है दोस्तों |इन्हें specially इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल कंप्यूटर टेबलेट के प्रोटेक्टिव कवर के तोर पर बनाया गया है | लेकिन आज कल टीवी भी गोरिला ग्लास प्रोटेक्टेड आने लगे है |Corning_GorillaGlassअगर आपके फ़ोन पर लैपटॉप पर या टेबलेट पर गोरिला ग्लास है तो इसका ये मतलब बिलकुल भी नही है के आपके फ़ोन पर स्क्रेच नही आये गे लेकिन कॉमन चीजो से जैसे  सिक्को  से या चाबी से आने वाले स्क्रेच या फ़ोन के अचानक से गिर जाने पर आने वाले स्क्रेच से गोरिला ग्लास हमे बचाता है |गोरिला ग्लास एक नार्मल प्रोटेक्टर से काफी मजबूत और लाचीला होता है जिसकी वजह से हमारे फ़ोन की सेफ्टी अच्छी  हो जाती है |2010 में पूरी दुनिया में करीब 200 मिलियन मोबाइल हैंडसेटों में इसका प्रयोग होता है। वहीं 2011 में 700 मिलियन डॉलर का रेवेन्‍यू केवल गोरिल्‍ला ग्‍लास से होता है। पूरी दुनिया में इस समय 600 अलग-अलग उत्‍पादों में गोरिल्‍ला ग्‍लास का प्रयोग हो रहा है।
दोस्तों आपको हमारे पोस्ट कसे लगे हमे कमेन्ट जरुर करे और हमारे पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर जरुर करे |
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post