JAVA क्या है और कैसे इसको सीखे



दोस्तों हमने पिछले ब्लॉग में बात में बात की थी HTML की जो एक लैंग्वेज है वैसे ही जावा भी कंप्यूटर लैंग्वेज है
ये HTML से लेटेस्ट है |और आप इसके बारे में कुछ यु समझ सकते है के हमारे काम में आने वाले बिजली के जायदातर प्रोडक्ट पर इसी भाषा में कोडिंग होती है |ये एक प्रोग्रेमिंग लैंग्वेज है |और आज के टाइम में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की डिमांड बहोत ही जायदा हो गयी है|और जावा की बात करे तो एक चोका देने वाले सर्वे से पता लगा है के हमारे ३०००००० से भी ज्यादा इस्तेमाल में आने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स सामान पर जावा कोडिंग पाई जाती है |इसी बात से आप अंदाजा लगा सकते है कितनी लोकप्रिय लैंग्वेज है |अभी भी आप जितने भी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट इस्तेमाल कर रहे हो सब में जावा कोड मिलेंगे जसे TV ,AC , FRIDEGE,वगेरा |कंप्यूटर और मोबाइल के लिए तो जैसे जावा कम्पलसरी भाषा है |
जावा का इतिहास — इसका इतिहास बड़ा ही मजेदार है इसलिए आपको ये जान लेना अति आवश्यक है इसकी सुरुआत ग्रीन टीम से हुई थी जावा टीम के मेम्बर को ग्रीन टीम बोला जाता है इस टीम का बस एक ही मकसद था के कोई ऐसी लैंग्वेज बनाई  जाए  जिस से इलेक्ट्रॉनिक divice जैसे सेट-टॉप बॉक्सेस ,टेलीविज़न को प्रोग्राम किया जा सके |उस दोर में ये एक एडवांस कांसेप्ट था लेकिन आगे चल के इन्टरनेट के लिए ज्यादा मददगार साबित हुआ कुछ समय के बाद ये नेटस्केप के साथ ये टेक्नोलॉजी मिल गयी |

जावा का क्या इस्तेमाल है –जावा एक जर्नल परपज की भाषा है |इसको सॉफ्टवेर और APLICATION DEVELOPMENT के लिए इस्तेमाल किया जाता है |सन १९९५ में सन -माइक्रो सिस्टम ने इसका आरम्भ किया था |जेम्स गोसलिंग इसके डेवलपर में से एक है |ये प्लेटफार्म इंडिपेंडेंट लैंग्वेज है इसमें लिखे गये कोड को आप किसी भी प्लेटफार्म या OS में रन कर सकते है |इसमें लिखे गये सभी कोड इंग्लिश में होते है न की NUMERIC कोड में |यही कारण है इसे हाई लेवल लैंग्वेज में सामिल किया गया है ये OOPS के कांसेप्ट को फॉलो करती है C++ के फंडामेंटल को इसमें इस्तेमाल किया गया है |इसमें प्रोग्राम लिखने के लिए कुछ रूल्स को फॉलो किया जाता है |जिनको सिंटेक्स कहते है इसके बिना प्रोग्राम में एरर दिखने लगते है |कंप्यूटर और मोबाइल के ज्यादातर ऑपरेटिंग सिस्टम जावा कोडिंग इस्तेमाल करते है |
अगर आपको प्रोग्रामिंग के फंडामेंटल्स पता है तो आप जावा सिख सकते है क्युके आप सॉफ्टवेर ड़ोवोलोप करके और प्ले स्टोर पर अप्प बना के लाखो में इनकम कर सकते है इसलिए मेरा मान ना है के आप कुछ टुटोरिअल साइट्स से या youtube से देख कर ये लैंग्वेज सिख सकते है |
आपको जावा सिखने और लिखने के लिए एडिटर्स की जरूरत होती है और आप निचे दिए गये कुछ एडिटर का इस्तेमाल कर सकते है
  1. नोटपैड++ ये एक एडिटर है जिसमे आप आसानी से कोड लिख सकते है एरर धुंडने में भी आसानी रहती है |
  2.  NETBEANS ये जावा IDE एक ओपन सौर्स और फ्री है जिसको आप DOWNLOAD कर सकते है |
  3. ECLIPSE ये भी जावा IDE है जिसको ECLIPSE OPEN सोर्स  कम्युनिटी ने डेवेलोप किया है  |
दोस्तों आपको हमारे पोस्ट कैसे  लगते है हमे कमेंट कर के जरुर बताए |
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post