PHP क्या है और कैसे काम करती है |


PHP प्रोग्रेम्मिंग लैंग्वेज क्या है :
php एक बहुत हु ज्यादा काम में आने वाली ओपन सोर्स जनरल -पर्पज स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है |जोकि वेब डेवलपमेंट के लिए बेस्ट आप्शन है |ये एक html -एम्बेडेड स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज है जिसको html के साथ एम्बेड करके डायनामिक वेब पेजेज  क्रिएट करने के काम में लेते है प्रोग्रेम्मेर को केवल html का हैवी कोड लिखने की जरूरत नही है अब प्रोग्रामर कोडिंग में  php को एम्बेड टैग्स के साथ इस्तेमाल कर सकते है |और html एंड php के बीच एअसिल्य स्विच भी कर सकते है php के सिंटेक्स अलग अलग प्रोग्रेम्मिंग लैंग्वेज जैसे
की जावा ,सी ,सी++ ,पर्ल से लिए गये है
दोस्तों पिछले कुछ ब्लोगस में हम लैंग्वेज की ही बात कर रहे है तो उसी कर्म को आगे बढ़ाते हुए आज हम बात करेंगे PHP लैंग्वेज के बारे में |
PHP की फुल फॉर्म क्या है |-HYPERTEXT PREPROCESSOR होती है ये भी एक बहोत ही पॉवर फुल लैंग्वेज है|
PHP फीचर --PHP को सर्वर -साइड स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज भी कहते है क्योकि PHP स्क्रिप्ट्स,सर्वर EXICUTE होती है क्लाइंट PHP कोड नही देख सकता और इसका रिजल्ट आपके ब्राउज़र पर शो होता है |
PHP की स्ट्रेंथ इसकी कोम्पतिबिलिटी में है जो की डिफरेंट टाइप के दताबसेस को सुपोर्ट करता है इसके साथ साथ php नेटवर्क में IMAP ,SNMP,NNTP,POP3,और HTTP से कम्यूनिकेट भी कर सकता है
PHP अलग अलग प्लेटफार्म पर रन कराई जा सकती है |जैसे विंडो,लिनक्स,उनिक्स,मैक OS X ,etc
 PHP फ्री में अव्लैबल है और आप इसकी वेब साईट से इसको इनस्टॉल कर सकते हो |
PHP - आज की डेट में काम में आने वाले ऑलमोस्ट सभी सर्वर के पर काम कर सकती है |
इसको पढना बहुत ही आसान है
वेब डेवेलोप में html के साथ स्पेशल php स्क्रिप्ट एन्क्लोज करके काम में लेते है |
Example of Sample PHP Code – 

<!DOCTYPE HTML>
<html>
<head>
<title>Example</title>
</head>
<body>
<?php
echo “This is PHP embed in HTML”;
?>
</body>
</html>


Other Important Point about PHP –


  • PHP files का extension .php होता है | 
  • PHP files मे CSS, HTML, text, JavaScript और PHP code save हो सकता है |
  • PHP मे आप केवल HTML का ही output नहीं देख सकते बल्कि images, PDF files aur Flash movies, any text, such as XHTML and XML etc. का output भी show होता है | 
  • दोस्तों आपको हमारे पोस्ट कैसे लगते है हमें कमेन्ट में जरुर बताए |
                                      
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post