Realme X2 भारत में 16,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च, 1,500 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट ऐसे हासिल करें |

Realme X2 को भारत में तीन अलग-अलग रैम और स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें पहला वेरिएंट 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। इसका दूसरा वेरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 18,999 रुपये है। वहीं इसका आखिरी वेरिएंट 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 19,999 रुपये है।


Realme X2 launched in india: Realme ने आज भारत में आयोजित एक इवेंट में Realme X2 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को भारत में तीन स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसके साथ ही स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने Realme Buds को भी साथ ही में लॉन्च किया है। कंपनी ने Realme Paysa के जरिए फाइनेंशियल सेगमेंट में भी भारतीय मार्केट में एंट्री की है। हम आपको यहां Realme X2 के प्राइस, स्पेसिफिकेशंस संबंधित सभी जानकारी दे रहे हैं।

Realme X2 Price and Launch offers

Realme X2 को भारत में तीन अलग-अलग रैम और स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसमें पहला वेरिएंट 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 16,999 रुपये है। इसका दूसरा वेरिएंट 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 18,999 रुपये है। वहीं इसका आखिरी वेरिएंट 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 19,999 रुपये है।
ये तीनों वेरिएंट Pearl Blue, Pearl Green, और Pearl वाइट कलर ऑप्शन के साथ खरीदे जा सकते हैं। Flipkart और Realme India पर इन फोन की बिक्री 20 दिसंबर से शुरू होगी। जल्द ही इन्हें ऑफलाइन स्टोर पर भी बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। ICICI Bank credit card के जरिए पेमेंट करने पर फ्लैट 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा नो कॉस्ट EMI के साथ 11,500 रुपये का जियो बेनिफिट मिल रहा है।

Realme X2 Specifications

Realme X2 में कंपनी ने 6.4-inch डिस्प्ले दिया है जिसका रिजॉल्यूशन 2,340 x 1,080 पिक्सल्स का है। फोन में सुपर एमोलेड पैनल दिया गया है। कंपनी ने फोन में Qualcomm Snapdragon 730G SoC दिया है जिसकी क्लॉक्ड स्पीड 2.2GHz और 2.2GHz एड्रीनो 618 GPU है। फोन में कैमरा की बात करें तो इसके बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया है। इसमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी Samsung GW1 सेंसर है। इसके अलावा दूसरा सेंसर 8मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का सेंसर सुपर मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। कंपनी ने सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32मेगापिक्सल का सेंसर दिया है। फोन में 4,000mAh बैटरी है जो VOOC Flash Charge 4.0 सपोर्ट के साथ आती है।
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post