Year Ender 2019: ये हैं साल के टॉप 5 बजट रेंज स्मार्टफोन

अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके दिमाग में सबसे पहले क्लिक होने वाली चीज है 'बजट' और बजट रेंज में बेहतर डिवाइस सिलेक्ट करना यूजर्स के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। आपकी इसी मुश्किल का हल हम इस आर्टिकल में बताएंगे। वैसे तो बजट रेंज स्मार्टफोन की लिस्ट काफी लंबी हैं लेकिन हम आपको बताएंगे साल 2019 में भारतीय बाजार में लॉन्च होने वाले ऐसे बजट रेंज स्मार्टफोन्स के बारे में, जिनमें आपको बेहतर कैमरा ही नहीं बल्कि शानदार परफॉर्मेंस क्षमता और बैटरी बैकअप भी मिलेगा।


Nokia 7.2:

इस स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में इसी साल सितम्बर में लॉन्च किया गया था और कंपनी द्वारा लॉन्च किया गया यह पहला स्मार्टफोन है जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फोन की कीमत पर नजर डालें तो यह दो वेरिएंट में उपलब्ध है। Nokia 7.2 के 4GB + 64GB वेरिएंट की कीमत 18,599 रुपये और 6GB + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 19,599 रुपये है। फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। Android Pie पर आधारित यह फोन Snapdragon 660 प्रोसेसर पर काम करता है।Nokia 7.2 में पावर बैकअप के लिए 10W चार्जर के साथ 3,500एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। इसमें 48 + 8 + 5 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जो कि 4K वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy M30s
बजट रेंज में यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। 2019 में लॉन्च किया गया Samsung Galaxy M30s भारत में दो स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। 4GB + 128GB मॉडल की कीमत 13,999 रुपये और 6GB + 128GB मॉडल की कीमत 16,999 रुपये है। फोन में दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन 6.4 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Samsung Exynos 9611 चिपसेट पर काम करता है और इसमें 48 + 8 + 5 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इसमें 6,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।
Realme 5 Pro:
भारतीय बाजार में Realme 5 Pro तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। 4GB + 64GB मॉडल की कीमत 13,999 रुपये, 6GB + 64GB मॉडल की कीमत 14,999 रुपये और 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये है। फोन में 1080x2340 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.3 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर पर काम करता है और इसे एंड्रॉइड 9 पाई ओएस पर पेश किया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में VOOC 3.0 तकनीक के साथ 4,035एमएएएच बैटरी दी गई है। फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का पोट्र्रेट सेंसर उपलब्ध है। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।

ये भी पढ़ें:-Vivo X30 सीरीज़ ने दी दस्तक, पावरफुल कैमरे के साथ है दमदार स्पेसिफिकेशन्स।

Vivo Z1 Pro:
Vivo Z1 Pro भी बजट रेंज में लॉन्च किया गया इस साल का बेस्ट स्मार्टफोन कहा जा सकता है। यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 4GB + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 14,990 रुपये, 6GB + 64GB मॉडल की कीमत 16,990 रुपये और 6GB + 128GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 17,990 रुपये है। फोन में 6.3 इंच का फुल एचडी प्लस आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर पर काम करता है। फोन में गेम मोड 5.0 मौजूद है जो कि यूजर्स को बेहतरीन गेमिंग का अहसास कराता है। कैमरा सेगमेंट की बात करें इसमें ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है। फोन में 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और तीसरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए इसमें 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

ये भी पढ़ें:-Airtel ने लॉन्‍च किया कम कीमत में खास प्रीपेड प्‍लान, साल भर नहीं पड़ेगी रीचार्ज की जरूरत|

Motorola One Vision: 
बजट रेंज का यह एक बेहतरीन स्मार्टफोन कहा जा सकता है। इसकी कीमत 13,999 रुपये है, इसमें 4GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन को Exynos 9609 चिपसेट पर पेश  किया गया है। फोन की यूएसबी इसका डिस्प्ले है, इसमें 21:9 सिनेमाविजन के साथ 6.3 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। जो कि गेमिंग और वीडियो के दौरान यूजर्स को एक अच्छा व्यूइंग अनुभव प्रदान करने में सक्षम है। One Vision में पावर बैकअप के लिए 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी सेक्शन की बात करें तो इसमें 48 मेगापिक्सल + 5 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा मौजूद है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 25 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। 

Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post