Realme 5i लॉन्च, चार रियर कैमरे और 5,000 एमएएच बैटरी के साथ

Realme 5i में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम हैं। डुअल-सिम रियलमी 5आई एंड्रॉयड पाई पर आधारित ColorOS 6.0.1 पर चलेगा।


Realme 5i की कीमत करीब 11,500 रुपये से शुरू

Realme 5i स्मार्टफोन से पर्दा उठ गया है। सोमवार को रियलमी ब्रांड ने अपने इस बजट स्मार्टफोन को वियतनामी मार्केट में पेश किया। यह रियलमी 5 का थोड़ा कमज़ोर वर्ज़न है। रियलमी 5आई चार रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन है। यहां वाइड-एंगल कैमरा और माइक्रो कैमरा मिलता है। अन्य खासियतों की बात करें तो यह Realme स्मार्टफोन 5,000 एमएएच बैटरी, 6.52 इंच डिस्प्ले और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। इसके अलावा रियलमी 5आई में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम होने की पुष्टि हुई है। बता दें कि वियतनाम में लॉन्च किए जाने के बाद रियलमी 5आई को भारत लाने की तैयारी है।

 ये भी पढ़ें :-बिना डिलीट किए WhatsApp चैट हो जाएगी Hide, फॉलो करें ये स्टेप्स।

Realme 5i price

रियलमी 5आई को 3,690,000 वियतनामी डॉलर (करीब 11,500 रुपये) में बेचा जाएगा। यह दाम 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट का है। फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 4,290,000 वियतनामी डॉलर (करीब 13,500 रुपये) में बेचा जाएगा। नए रियलमी फोन के ब्लू और ग्रीन कलर वेरिएंट हैं।

Realme 5i specifications

डुअल-सिम रियलमी 5आई एंड्रॉयड पाई पर आधारित ColorOS 6.0.1 पर चलेगा। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720 x 1600 पिक्सल) डिस्प्ले है, वो भी वाटरड्रॉप नॉच के साथ। Realme के नए फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी तक रैम हैं।

 ये भी पढ़ें :-रिलायंस जियो दे रहा है रोज 2 जीबी डेटा 51 दिन तक,251 के प्रीपेड प्लान पर .

Realme 5i चार रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन है। पिछले हिस्से पर एफ/ 1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा, 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। फ्रंट पैनल पर एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

रियलमी 5आई की बैटरी 5,000 एमएएच की है। यह 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11एसी और जीपीएस शामिल हैं।

 ये भी पढ़ें :-WhatsApp मैसेज हो गए डिलीट? न हों परेशान, ऐसे करें रिकवर

 कंपास, एंबियंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, जायरोस्कोप और फिंगरप्रिंट सेंसर फोन का हिस्सा हैं। Realme के इस फोन का डाइमेंशन 164.4 x 75 x 9.3 मिलीमीटर है और वज़न 195 ग्राम।

डिस्प्ले6.52 इंच
फ्रंट कैमरा8-मेगापिक्सल
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड
रिज़ॉल्यूशन720
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post