Samsung Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10e मिल रहे हैं सस्ते में, 29,000 रुपये तक की छूट

Samsung Galaxy S10 सीरीज को भारत में 55,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था और अब गैलेक्सी एस20 सीरीज के लॉन्च के बाद यह सीरीज कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर 29,000 रुपये तक की घटी हुई कीमत के साथ उपलब्ध है।

Samsung ने अपनी पिछले साल की फ्लैगशिप Galaxy S10 सीरीज की कीमत को 29,000 रुपये तक घटा दिया है। सैमसंग गैलेक्सी S10 सीरीज में Galaxy S10e, Galaxy S10 और Galaxy S10+ शामिल हैं। याद दिला दें कि सैमसंग ने इस हफ्ते अपनी लेटेस्ट 2020 फ्लैगशिप सीरीज को Galaxy S20 सीरीज के रूप में लॉन्च किया है और अब लॉन्च के कुछ दिनों के अंदर कंपनी ने गैलेक्सी एस10 सीरीज के दाम में कटौती कर दी है। सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज की मुख्य हाइलाट्स इनमें शामिल इनफिनिटी ओ (होल-पंच) डिस्प्ले, डायनमिक एमोलेड पैनल और कंपनी का दमदार एक्सीनॉस 9820 प्रोसेसर है। कीमत में यह कटौती फिलहाल आधिकारिक नहीं है, लेकिन नई कीमत के साथ ये तीनों स्मार्टफोन सभी अधिकृत ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध हैं। यहां हम आपको सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज की नई कीमत की जानकारी दे रहे हैं।
 ये भी पढ़ें:-WARNING! भूलकर भी इंस्टॉल ना करें Windows 10 का नया अपडेट, हो जाएगी बड़ी मुसीबत

Samsung Galaxy S10 Series Price Cut Details

सैमसंग गैलेक्सी एस10ई, गैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी एस10+ की कीमत में 29,000 रुपये तक की कटौती की गई है। घटी हुई कीमत के साथ सैमसंग के ये तीनों गैलेक्सी फोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। साथ ही तीनों फोन के अधिकतर वेरिएंट अधिकृत ऑनलाइन स्टोर्स पर भी उपलब्ध हैं। हालांकि सैमसंग ने कीमत में की गई इस कटौती को लेकर अभी तक किसी प्रकार का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। घटी हुई कीमत के बाद Galaxy S10 सीरीज के तीनों फोन की नई कीमत इस प्रकार है।
ये भी पढ़ें:- क्या आपका मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव खराब हो गया है, ऐसे मिनटों में करें ठीक


Samsung Galaxy S10e Price Cut 

सैमसंग की वेबसाइट पर गैलेक्सी एस10ई को पहले 55,900 रुपये में बेचा जा रहा था। कंपनी ने इसकी कीमत को 8,000 रुपये घटा दिया है, जिसके बाद ग्राहक Galaxy S10e को 47,900 रुपये में खरीद सकते हैं। इस कीमत में फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। कंपनी ने फोन को केवल एक ही रैम वेरिएंट में लॉन्च किया है। इसकी मुख्य हाइलाट्स  कॉमपेक्ट इनफिनिटी-ओ (होल-पंच) एमोलेड डिस्प्ले, बेहतरीन डुअल रियर कैमरा सेटअप, 8एनएम ऑक्टा-कोर सैमसंग एक्सीनॉस 9820 प्रोसेसर आदि हैं।
 ये भी पढ़ें:- लोगों की प्राइवेट बातें सुनती थी ये मैसेजिंग ऐप, Google ने प्ले स्टोर से किया डिलीट

Samsung Galaxy S10 Price Cut 

सैमसंग गैलेक्सी एस10 को 71,000 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। इस कीमत में कंपनी ने फोन का 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया था। अब Galaxy S10 के इस वेरिएंट को 16,100 रुपये की कटौती के साथ 54,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, इसका 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 84,900 रुपये में लॉन्च हुआ था, जिसे अब 25,000 रुपये की कटौती के साथ 59,900 रुपये में बेचा जा रहा है।

Samsung Galaxy S10+ Price Cut

सीरीज का सबसे महंगा मॉडल गैलेक्सी एस10+ है, जिसे कंपनी ने 73,900 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था। इस कीमत में ग्राहकों को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है। यह वेरिएंट वेबसाइट पर 61,900 रुपये में लिस्ट किया गया है। हालांकि फिलहाल यह वेरिएंट आउट-ऑफ-स्टॉक दिखाई दे रहा है। Galaxy S10+ के 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 91,900 रुपये में लॉन्च किया गया था और  Samsung ने इस वेरिएंट की कीमत को घटा कर 79,900 रुपये कर दिया है। वहीं, फोन 1 टीबी स्टोरेज वेरिएंट 1,17,900 रुपये में लॉन्च हुआ था और अब 29,000 रुपये की कटौती के बाद अब 88,900 रुपये में उपलब्ध।
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post