क्या आपका मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव खराब हो गया है, ऐसे मिनटों में करें ठीक

क्या आपकी पेन ड्राइव चलते-चलते स्लो हो गई है। इसको लेकर अब घबराने की जरुरत नहीं है। आप आसानी से इसे पहले जैसा फास्ट कर सकते हैं।


आजकल मेमोरी कार्ड और पेन ड्राइव का हर कोई इस्तेमाल करता है। मगर कभी-कभी कुछ समय बाद यह काम करना बंद कर देता है। कई बार यह स्लो हो जाता है। जिसे तकनीकी भाषा में वायरस आना कहते है। ऐसी समस्या ज्यादातर तब आती है जब पैन ड्राइव एक से ज्यादा सिस्टम में इस्तेमाल किया जा रहा हो। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपनी पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड कार्ड को मिनटों में ठीक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें :- WARNING! भूलकर भी इंस्टॉल ना करें Windows 10 का नया अपडेट, हो जाएगी बड़ी मुसीबत

इन स्टेप्स को अपनाकर आप अपनी पेन ड्राइव और मेमोरी कार्ड ठीक कर सकते हैं -सबसे पहले आप अपने मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव को अपने कम्यूटर से कनेक्ट कर ले। - start menu ओपन करके CMD सर्च करें और फिर राइट क्लिक कर के open as administrator ऑप्शन को सेलेक्ट करें। -CMD ओपन होने के बाद आपकाे diskpart टाइप करना है, और फिर इसे Enter करना करना है। - इसके बाद list disk टाइप करें और Enter करें। -इससे आपके कंप्यूटर से जुड़े सभी hard drive डिस्प्ले हो जाएंगे। 
अगर आपने सिर्फ एक मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव अपने कंप्यूटर से कनेक्ट कर रखा है तो Disk 0 में आपका हार्ड डिस्क शो करेगा और Disk 1 में आपका मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव। -आप इस बात का पूरा ध्यान रखें कि किस नंबर पर आपका स्टोरेज डिवाइस डिस्प्ले कर रहा है उसके बाद ही आगे बढे।
ये भी पढ़ें :-84 दिनों तक डेली 10GB 4G डाटा,96 और 236 रुपये के दो प्लान हुए लॉन्च
आपका स्टोरेज डिवाइस Disk 1 में शो कर रहा है तो select disk 1 टाइप करें और Enter करें। 6. फिर clean टाइप करके इसे Enter करें।

7. इसके बाद आपकाे create partition primary टाइप करना है। इसके बाद Enter करें। 8. फिर select partition 1 टाइप करें और Enter करें।
ये भी पढ़ें :-WhatsApp के इन फीचर्स को करें इनेबल, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज
 9. अगर आप एक मेमोरी कार्ड को रिपेयर कर रहे हैं तो format fs=fat32 टाइप करें और अगर आप पेन drive रिपेयर कर रहे हैं तो format fs=ntfs quick टाइप करें और Enter करें। - अब आपको प्रोसेस कम्पलीट होने का इंतजार करना होगा। - प्रोसेस कम्पलीट होने पर फिर active टाइप करे और Enter करें। - आखिरी में assign टाइप करे और Enter करें। फिर CMD को बंद कर दें। इससे आपका मेमोरी कार्ड या पेन ड्राइव पहले जैसी चलने लगेगी। अगर आप नई पेन ड्राइव ला रहे है तो भी आप इन चरणों को अपना सकते है।

Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post