84 दिनों तक डेली 10GB 4G डाटा,96 और 236 रुपये के दो प्लान हुए लॉन्च

देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने दो अट्रैक्टिव 4G-ओनली प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया है। कंपनी इस प्लान में अच्छा खासा डाटा बेनिफिट दे रही है। BSNL ने हाल में कोलकाता में रहने वाले लोगों के लिए अपनी 4G सर्विस को लॉन्च किया था। हालांकि इस सर्किल में अब BSNL जो प्लान पेश कर रही है, वह मार्केट लीडर वोडाफोन, एयरटेल और रिलायंस जियो से काफी बेहतर है। कंपनी ने 96 रुपये और 236 रुपये का प्लान पेश किया है जिसमें कंपनी डेली 10GB तक डाटा ऑफर कर रही है।

देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने दो अट्रैक्टिव 4G-ओनली प्रीपेड प्लान को लॉन्च किया है। कंपनी इस प्लान में अच्छा खासा डाटा बेनिफिट दे रही है। BSNL ने हाल में कोलकाता में रहने वाले लोगों के लिए अपनी 4G सर्विस को लॉन्च किया था। हालांकि इस सर्किल में अब BSNL जो प्लान पेश कर रही है, वह मार्केट लीडर वोडाफोन, एयरटेल और रिलायंस जियो से काफी बेहतर है। कंपनी ने 96 रुपये और 236 रुपये का प्लान पेश किया है जिसमें कंपनी डेली 10GB तक डाटा ऑफर कर रही है।

ये भी पढ़ें:-Mi 10 Pro की ये रहेगी कीमत


BSNL Rs 96 Prepaid plan

कंपनी 96 रुपये के प्रीपेड प्लान में डेली 10GB डाटा ऑफर कर रही है। हालांकि इस प्लान में कोई भी SMS बेनिफिट नहीं मिल रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। पूरी वैलिडिटी के दौरान आपको 280जीबी डाटा मिलेगा। यह कंपनी के ओनली 4G डाटा प्लान है इसलिए कंपनी इस प्लान में कोई भी कॉलिंग या किसी अन्य तरह के बेनिफिट नहीं दे रही है। यह प्लान खासतौर पर ऐसे लोगों को देखते हुए तैयार किया गया है, जो सिर्फ डाटा कंज्मप्शन के मकसद से रिचार्ज करवाते हैं।

BSNL Rs 236 Prepaid plan

कंपनी का 236 रुपये का प्लान भी पूरी तरह से डाटा पर बेस्ड है। कंपनी के इस प्लान की वैलिडिटी हालांकि आपको 84 दिन मिल रही है। इस प्लान में भी आपको डेली 10GB डाटा मिल रहा है। इस हिसाब से पूरी वैलिडिटी के दौरान आपको 840GB डाटा मिलेगा।

ये भी पढ़ें:-रीयलमी ने लांच किया दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन

कंपनी इसके अलावा दूसरे 4G प्लान भी ऑफर कर रही है जिसमें आपको डाटा और कॉलिंग दोनों बेनिफिट मिल रहे हैं। कंपनी का ऐसा ही प्लान 251 रुपये का है, जिसकी वैलिडिटी 51 दिनों की है और इसमें डेली 2GB डाटा मिल रहा है। हालांकि कंपनी का यह प्लान कुछ चुनिंदा सर्किल में ही मौजूद है। आपको बता दें कि BSNL की 4G सर्विस अभी देश के सभी सर्किलों में उपलब्ध नहीं है।
दोस्तों हम कोसिस करते हैं आपको नए नए गैजेट्स मोबाइल्स और लैपटॉप्स के बारे में बताने के लिए,और टेक खबरों को आपतक पहुंचने के लिए , हमारे साथ जुड़ने के लिए सब्स्क्रिब कीजिये हमारे ब्लॉग को,
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post