WhatsApp के इन फीचर्स को करें इनेबल, बदल जाएगा चैटिंग का अंदाज


दुनिया की सबसे पॉप्युलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp लगातार ही अपने यूजर्स के लिए कई ऐसे फीचर्स उपलब्ध कराती है जिसके यूजर एक्सपीरियंस दोगुना हो जाता है। WhatsApp पर ऐसी सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है जिसके जरिए आप अपनी ऐप को अपने मुताबिक कस्टमाइज कर सकते हैं। फॉन्ट थीम से लेकर वॉलपेपर तक कुछ ऐसे बेसिक फीचर हैं जिसके जरिए आपका WhatsApp अनुभव और बढ़ जाएगा। यहां हम आपको इसी की जानकारी दे रहे हैं।

ये भी पढें:-आपके Whatsapp Status- पर जल्द नजर आने लगेंगे विज्ञापन, जानें कैसे करेंगे काम

इस तरह बदलें Wallpaper: इसके लिए सबसे पहले WhatsApp ओपन करना होगा। इसके बाद सेटिंग्स में जाकर चैट्स में जाना होगा। अब Chat Wallpaper ऑप्शन में जाएं और अपनी पसंद के वॉलपेपर का चुनाव करें। यहां आप अपनी फोटो को भी वॉलपेपर के तौर पर लगा सकते हैँ।
फॉन्ट को बनाएं मजेदार: अगर आप चैटिंग को और मजेदार बनाना चाहते हैं तो आप किसी भी शब्द या लाइन को बोल्ड, इटैलिक या स्ट्राइकथ्रू डिजाइन में लिख सकते हैं। अगर आप बोल्ड लिखना चाहते हैं तो आपको टेक्स्ट के आगे और पीछे * लगाना होगा। वहीं, इटैलिक लिखने के लिए दोनों तरफ _ लगाना होगा। वहीं, स्ट्राइकथ्रू डिजाइन के लिए दोनों तरफ ~ लगाना हो

ये भी पढें:-6,000 एमएएच बैटरी के साथ Samsung Galaxy M31 होगा लॉन्च

पिन टू टॉप: आप जिन कॉन्टैक्ट से सबसे ज्यादा बात करते हैं उसे सबसे ऊपर रखने के लिए चैट पिन टू टॉप कर सकते हैं। इसके लिए आपको चैट पर लॉन्ग प्रेस करना होगा। इसके बाद सबसे ऊपर दिखने वाले पिन के आईकन पर टैप कर दें। इसे आप अनपिन भी कर पाएंगे। आप अधिकतम 3 कॉन्टैक्ट को ही पिन टू टॉप कर सकते हैं।
मैसेज को करें स्टार मार्के: अगर कोई ऐसा मैसेज है जिसे आप संभाल कर रखना चाहते हैं तो आप इसे स्टार मार्क कर सकते हैं। इसके लिए चैट में जाएं। इसके बाद जो मैसेज जरूरी है उस पर लॉन्ग प्रेस करें। फिर ऊपर मौजूद स्टार आईकन (*) पर टैप कर दें। ऐसे आप चाहें जितने मैसेज स्टार मार्क कर पाएंगे। ये सभी मैसेजेज आपको Starred Messages के विकल्प में नजर आएंगे।
डार्क मोड ऐसे होगा इनेबल: अगर आप एंड्रॉइड बीटा वर्जन यूजर हैं तो आप अपनी चैट को एकदम नया लुक दे पाएंगे। इसके लिए आपको सेटिंग्स मे जाना होगा। इसके बाद Chats में जाएं। फिर Theme पर टैप करें। इसके बाद डार्क ऑप्शन का चुनाव करें।

दोस्तों हम कोसिस करते हैं आपको नए नए गैजेट्स मोबाइल्स और लैपटॉप्स के बारे में बताने के लिए,और टेक खबरों को आपतक पहुंचने के लिए , हमारे साथ जुड़ने के लिए सब्स्क्रिब कीजिये हमारे ब्लॉग को,
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post