इस दिन Poco X2 की अगली सेल

Poco X2 की अगली फ्लैश सेल 25 फरवरी 2020 को होगी। यह सेल फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। Poco X2 की भारत में कीमत 15,999 रुपये से शुरू होती है और इसका हाई-एंड वेरिएंट 19,999 रुपये तक जाता है।

Poco X2 की भारत में कीमत 15,999 रुपये से शुरू होती है
Poco X2 की अगली फ्लैश सेल अगले हफ्ते मंगलवार, 25 फरवरी को होगी। पोको एक्स2 को भारत में 4 फरवरी को लॉन्च किया गया था। यह फोन आज दूसरी बार फ्लैश सेल के जरिए बिक्री के लिए पेश किया गया था। लॉन्च के बाद से आज इस फोन की दूसरी फ्लैश सेल थी। अपनी दोनों फ्लैश सेल में Poco X2 ने बेहतरीन रेस्पॉन्स हासिल किया है। यह फोन कम कीमत में कुछ दमदार फीचर्स से लैस आता है और कहीं ना कहीं यही कारण हो सकता है कि फोन बेहद कम समय के अंदर आउट-ऑफ-स्कॉट हो जाता है। बता दें कि 120Hz डिस्प्ले और Snapdragon 730G प्रोसेसर इस फोन की मख्य हाइलाइट में शामिल है। इसके अलावा कई ऐसे फीचर्स है, जो प्रीमियम मिड-रेंड सेगमेंट में किसी भी फोन में मुश्किल से मिलते हैं। यदि आप इस फोन को पिछली दोनों फ्लैश सेल में नहीं खरीद सके हैं, तो आपको निराश होने की ज़रूरत नहीं है। जल्द ही ग्राहकों को पोको एक्स2 को एक बार फिर खरीदने का मौका मिलेगा।


Thank you for the phenomenal response!'s next sale will be on 25th Feb at 12 noon only on @Flipkart.
Add to wishlist now: http://bit.ly/POCOX2fk  https://twitter.com/IndiaPOCO/status/1229626490808983553 

Flipkart - Online Shopping App


Poco X2 Next Sale Date, Price in Indiaपोको एक्स2 की अगली फ्लैश सेल 25 फरवरी 2020 (मंगलवार) को होगी। यह सेल Flipkart पर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। Poco India ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। कंपनी ने दावा किया है कि पोको एक्स2 को आज हुई फ्लैश सेल में अच्छा रेस्पॉन्स मिला है। 
Poco X2 के भारत में तीन वेरिएंट उपलब्ध हैं। इसके 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। वहीं, Poco X2 के अन्य दो वेरिएंट 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज के साथ आते हैं, जिनकी कीमत क्रमश: 16,999 रुपये और 19,999 रुपये है। Poco ने फोन को एटलांटिस ब्लू और फीनिक्स रेड रंग के विकल्पों के साथ लॉन्च किया है। 

Poco X2 Specifications

पोको एक्स2 डुअल-सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 For Poco पर चलेगा। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2400 पिक्सल) होल-पंच डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है और यह 91 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो से लैस है। फोन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन है और यह 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आता है। Poco X2 में 730जी प्रोसेसर के साथ आता है। इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं- 64 जीबी, 128 जीबी और 256 जीबी। रैम के दो विकल्प हैं- 6 जीबी और 8 जीबी।
ये भी पढ़ें :-12 हज़ार रुपये तक सस्ते हुए Samsung के तीन दमदार स्मार्टफोन्स, मिलेगा ट्रिपल कैमरा
Poco X2 चार रियर कैमरों से लैस है। कैमरा मॉड्यूल वर्टिकल पोजीशन में है। लेकिन कैमरा सेटअप के किनारे पर सर्कुलर आकार में रिंग है। पिछले हिस्से पर 64 मेगापिक्सल का Sony IMX686 सेंसर है। इसका अपर्चर एफ/ 1.89 है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 120 डिग्री वाइड एंगल वाला 8 मेगापिक्सल का सेंसर है।
ये भी पढ़ें :- पहला 5G स्मार्टफोन 25 फरवरी को होगा लॉन्च,ये हैं 5 दमदार फीचर्स
(पढ़े: Poco X2 का रिव्यू )

पोको एक्स2 डुअल सेल्फी कैमरे के साथ आता है। डिस्प्ले के दायें किनारे पर टॉप पर जगह मिली है। यहां 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है।

पोको एक्स2 में किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर है। बैटरी 4,500 एमएएच की है और यह 27 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी फीचर्स में एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। फोन हाइ-रेज ऑडियो को सपोर्ट करता है।

Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post