WhatsApp पर आप भी बना सकते हैं GIF, इन स्टेप्स को करें फॉलो हो जाएगा आपका काम


WhatsApp अब हर किसी के फोन में उपलब्ध है और इसके यूजर्स की संख्या हाल ही में 2 Billion से ज्यादा हो चुकी है। जहां एक तरफ इसके यूजर्स तेजी से बढ़ रहे हैं वहीं इसमें रोजाना नए-नए अपडेट और फीचर्स भी आ रहे हैं। हालांकि, इनमें से एक फीचर है जो काफी पहले आ चुका है और वो है GIF का फीचर। WhatsApp GIF की मदद से आप किसी भी मैसेज का रिप्लाय कर सकते हैं और साथ ही रिएक्शन भी दे सकते हैं। इतना ही नहीं इन GIF की मदद से आप किसी भी मौके पर Wishes भेज सकते हैं। हालांकि, कईं लोग हैं जो ये नहीं जानते हैं कि WhatsApp पर वो खुद भी GIF बनाकर भेज सकते हैं और वो भी किसी भी वीडियो से।
ये भी पढ़ें :-Realme X50 Pro 5G में होगा 90Hz सुपर एमोलेड डिस्प्ले
इसका एक बेहद ही आसान तरीका है और उसमें काफी ज्यादा वक्त भी नहीं लगता। इसलिए हम आज आपको बताएंगे कि आप किसी भी वीडियो से कैसे GIF बना सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि आपकी GIF ताजा होगी और अनोखी भी। तो देर किस बात की सीख लें इसे बनाना जो आएगी बड़े काम।
Whatsapp पर GIF बनाने के लिए आपको छोटे-छोटे स्टेप्स लेने होंगे जिसकी शुरुआत इससे होती है कि आप किसे यह GIF भेजना चाहते हैं।
- सबसे पहले अपने मोबाइल में Whatsapp ओपन कर ले।
- अब आपको जिस भी दोस्त या परिवार के सदस्य को GIF भेजना है उसकी प्रोफाइल खोले और चैट विंडो पर क्लिक करें।
Chat ओपन करने पर की उसमें राइट साइड पर एक अटैचमेंट का ऑप्शन नजर आएगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
ये भी पढ़ें :-Samsung Unpacked इवेंट में लॉन्च हुए ये चार नए स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और कीमत
- इसे क्लिक करते ही आपके सामने गैलरी, कॉन्टेक्ट और दूसरे विकल्प की लिस्ट खुलेगी।
- इस लीस्ट में Gallery ऑप्शन पर क्लिक करे जिसके बाद आपके सामने गैलरी खुल जाएगा।
- गैलरी में आपको वो वीडियो सिलेक्ट करना है जिसकी GIF बनानी है।
- यहां वीडियो आने के बाद आपको उसके नीचे एक फिल्म स्ट्रीप जैसा नजर आएगा। जिसके दोनों तरफ ब्लू कलर की लाइन दिखाई देगी।
- अब आप जहां से GIF बनाना चाहते हैं वहां लेफ्ट साइड के ब्लू लाइन ले जाएं और फिर राइड साइड की ब्लू लाइन को भी मूव करे।
- इस तरह आपको कुल 6 सेकंड तक का समय चुनना है जिससे GIF बन सके।
- इसके बाद आपको ऊपर एक वीडियो का साइन नजर आएगा उस पर क्लिक कर GIF बना लें।
- GIF बनते ही इसे सेंड कर सकते हैं।
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post