Samsung Galaxy S20 सीरीज़ के साथ मिल रहे हैं ये ऑफर्स

अगर आप गैलेक्सी एस20+ और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा की प्री-बुकिंग करते हैं तो आपको गैलेक्सी बड्स प्लस 1,999 रुपये में मिलेंगे। वहीं, गैलेक्सी एस20 खरीदने वाले ग्राहक इसे 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy S20 सीरीज के स्मार्टफोन खरीदने की चाहत रखने वाले ग्राहकों के लिए Samsung ने ऑफर्स और डील्स की घोषणा कर दी है। इन ऑफर्स के तहत, ग्राहकों को अपने पुराने स्मार्टफोन्स एक्सचेंज करने के बदले में 5,000 रुपये तक का अतिरिक्त बोनस मिल रहा है। बता दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस20 स्मार्टफोन की कीमत 66,999 रुपये, Samsung Galaxy S20+ की कीमत 73,999 रुपये और Galaxy S20 Ultra की कीमत 92,999 रुपये है।
ये भी पढ़ें:-Poco X2 को मिलेगा एंड्रॉयड 11 अपडेट

अगर आप गैलेक्सी एस20+ और गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा की प्री-बुकिंग करते हैं तो आपको गैलेक्सी बड्स प्लस 1,999 रुपये में मिलेंगे। वहीं, गैलेक्सी एस20 खरीदने वाले ग्राहक इसे 2,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

इसके अलावा एक अन्य ऑफर के तहत यूजर्स को सैमसंग केयर प्लस की सुविधा सस्ते में मिल रही है। वैसे तो इस लाभ के लिए 3,999 रूपये अदा करने होते हैं, लेकिन इस ऑफर के तहत आपको महज 1,999 ही देने होंगे।

इन सब के अलावा कंपनी Galaxy S20 यूजर्स को अलग-अलग नेटवर्क पर अन्य लाभ देने का भी काम कर रही है।
जियो ग्राहकों को कंपनी सालाना 4,999 रुपये के रिचार्ज प्लान पर 1 साल की अनलिमिटेड सेवाओं के साथ दोगुना डेटा देगी। वहीं, एयरटेल अपने यूजर्स को 298 रुपये व 398 रुपये के पहले 10 रिचार्ज पर डबल डेटा मुहैया कराएगी।
ये भी पढ़ें:-WhatsApp: गूगल सर्च में मिल रहा है व्हाट्सएप के प्राइवेट ग्रुप का लिंक

वोडाफोन के यूज़र्स के लिए कंपनी 399 रुपये के रिचार्ज पर पहले 6 महीने 56 दिनों की वैधता के साथ दोगुना डेटा देने की सुविधा देगी।
 

Samsung Galaxy S20 specifications

सैमसंग गैलेक्सी एस20 में 6.2 इंच का इनफिनिटी ओ डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है। स्क्रीन क्वाडएचडी (1,440x3,200 पिक्सल) रिजॉल्यूशन और 563 पीपीआई पिक्सल डेनसिटी के साथ आता है। फोन में 7nm ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। इस फोन में 8 जीबी व 12 जीबी रैम के विकल्प हैं। स्टोरेज 128 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 1 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना भी संभव है। गैलेक्सी एस20 में तीन रियर कैमरे हैं। यहां 12 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल सेंसर है जो एफ/1.8 अपर्चर वाला है। इसके अलावा एफ/ 2.2 अपर्चर वाला अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस दिया गया है। तीसरा सेंसर 64 मेगापिक्सल का है। इस टेलीफोटो कैमरा का अपर्चर एफ/ 2.0 है और यह पीडीएएफ व ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन को सपोर्ट करता है। सेल्फी कैमरा में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 10 मेगापिक्सल का सेंसर है।
ये भी पढ़ें:-Vu Premium TV सीरीज के दो स्मार्ट टीवी भारत में हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy S20+ specifications

सैमसंग गैलेक्सी एस20+ में बहुत कुछ सैमसंग गैलेक्सी एस20 जैसा ही है। अंतर साइज़, बैटरी क्षमता और एक अतिरिक्त रियर कैमरे का है। गैलेक्सी एस20+ का डाइमेंशन 161.9x73.7x7.8 मिलीमीटर है और वज़न 186 ग्राम है। इसका 5जी वेरिएंट 188 ग्राम का है। फोन में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। एलटीई वर्ज़न में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज है, जबकि 5जी वेरिएंट में 12 जीबी रैम के साथ स्टोरेज में 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी के विकल्प होंगे। फ्रंट और रियर कैमरे के सेंसर्स में कोई बदलाव नहीं है। सिर्फ पिछले हिस्से पर एक डेप्थ कैमरा अतिरिक्त है।

Samsung Galaxy S20 Ultra specifications

सैमसंग गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा में 6.9 इंच का क्वाड-एचडी डायनमिक एमोलेड 2X डिस्प्ले है। गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा में रैम के दो विकल्प हैं- 12 जीबी या 16 जीबी। एलटीई और 5जी वेरिएंट में इनबिल्ट स्टोरेज के तीन विकल्प हैं128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी। बैटरी क्षमता 5,000 एमएएच कर दी गई है। बाकी दो मॉडल की तुलना में कुछ कैमरा सेंसर्स अपग्रेड किए गए हैं। वाइड एंगल और डेप्थ कैमरे के अलावा इसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा दिया हुआ है। गैलेक्सी एस20 अल्ट्रा में नया पेरीस्कोप जैसा टेलीफोटो लेंस दिया गया है। सेल्फी की जिम्मेदारी एफ/ 2.2 अपर्चर वाले 40 मेगापिक्सल सेंसर पर है।


दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post