प्रोसेसर क्या होता है और कैसे काम करता है जानते है डिटेल में |

दोस्तों आप जब भी कंप्यूटर या मोबाइल लेने जाते होगे तो प्रोसेसर के बारे में जरुर सोचते होगे |

कोण सा प्रोसेसर ठीक होता है और कोण सा नही |
फिर हमारे दिमाग में ख्याल आता है क्या हमारे लिए ये लेना ठीक रहेगा|
तो आज हम इसी असमंजस को दूर करेंगे और आपको बताएँगे आपके लिए कोण सा प्रोसेसर ठीक रहेगा |

दोस्तों आज के टाइम में काफी तरह के प्रोसेसर मार्किट में आ चुके है|
जहा कंप्यूटर के लिए २ ही कम्पनी है जो प्रोसेसर बनती है|
वही मोबाइल के लिए ये ४ ऐसी कम्पनी है जो प्रोसेसर का निर्माण करती है|
वही अगर हम बात करे के आखिर प्रोसेसर नाम की चीज है क्या| जो इके बारे में इतना
सोचा जाता है |तो मै आपको बताना चाहूँगा के प्रोसेसर के बिना हम कंप्यूटर या मोबाइल के बारे में सोच भी नही सकते |जी हा प्रोसेसर को हम कंप्यूटर का दिमाग कह सकते हें|
अलग अलग प्रोसेसर की afficiency अलग अलग होती है|
प्रोसेसर को CPU भी कहा जाता है यानि कण्ट्रोल पेनेल यूनिट |
आपने सुना होगा क्वैड कोर ,ड्यूल कोर,ओख्टा कोर प्रोसेसर के बारे में|
आखिर ये कोर होती क्या हें |
मान लीजिये क्वैड कोर प्रोसेसर मतलब आपके पास एक हाथ है काम करने के लिए और ड्यूल कोर
मतलब दो हाथ हें अब आप समझ गये होगे के हम जितना काम एक हां से करेंगे उस से दोगुना काम हम दो हाथो से करेंगे|
मतलब जितनी ज्यादा कोर होंगी हमारा प्रोसेसर उतना ही तेज काम करेगा|

दोस्तों आपको हमारा ये पोस्ट केसा लगा कमेन्ट में जरुर बताए और पोस्ट को शेयर जरुर करे |

Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post