MOTHER BOARD क्या होता है और केसे काम करता है |

दोस्तों आज हम बात करेंगे मदर बोर्ड क्या होता है और केसे ये काम करता है|मदर बोर्ड यानि के इलेक्ट्रोनिक कॉम्पोनेन्ट को सम्भालने वाला बोर्ड ही मदर बोर्ड कहलाता है| अगर आपने कभी कंप्यूटर या मोबाइल को खुलते या खुले हुए देखा है तो आपने देखा होगा एक बोर्ड होता है जिस पर सभी कॉम्पोनेन्ट लगे रहते है जो मदर बोर्ड कहलाता है | मदर बोर्ड से ही  हम सभी कॉम्पोनेन्ट को पॉवर SAPLY देते है और COMMUNICATION करते है|ये देखने में कुछ ऐसा होता है|        इसको PCB मतलब परमानेंट कॉम्पोनेन्ट बोर्ड भी कहा जाता है|अगर हम पिछले कुछ टाइम की बात करे तो मदर बोर्ड ने काफी रास्ता तय किया है|जेसे पहले के कोम्पुएत्र जसे IBM के मदर बोर्ड में एक प्रोसेसर और कुछ कार्ड स्लॉट फ्लोपी ड्राइव कंट्रोलर और मेमोरी डिस्क लगाकर ही काम करना पड़ता था | लेकिन आज कल मदर बोर्ड में काफी बदलाव देखने को मिलते है | जिस से कंप्यूटर की कैपेबिलिटी काफी ज्यादा बढ़ गयी है | एक मदर बोर्ड हमारे कंप्यूटर में एह हब की तरह काम करता है मदर बोर्ड अलग अलग यूजर की जरूरत के हिसाब से बजट और स्पीड में फिट बेठ सके मिल जाते है अगर हम किसी मदर बोर्ड का चयन करने लगे तो कसे करे मदर बोर्ड अकेला किसी काम का नही है जेसा हमने जाना वो सिर्फ कॉम्पोनेन्ट को होल्ड और पॉवर और डाटा सप्लायर का काम करता है आपको परफोर्मेंस इस पर लगने वाले कॉम्पोनेन्ट से मिलती है लेकिन सही मदर बोर्ड के लिये उसके हिसाब से ही कॉम्पोनेन्ट का चयन करना पड़ता है तभी आपको कंप्यूटर की सही परफोर्मेंस मिलती है | दोस्तों आपको हमारी पोस्ट केसी लगी हमे कमेन्ट कर के जरुर बताए |
Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post