GPU क्या होता है| GPU और CPU में क्या अंतर है|




दोस्तों आजकल मेरे ख्याल से एंड्राइड मोबाइल या कंप्यूटर सब के पास है |या यु कहे के
काफी लोग इनका इस्तेमाल करने लगे है |
वही पर हम जब इनको खरीदने जाते है तो कन्फुज हो जाते है जब CPU/ GPU के बारे में पताक्योके इनके बारे में हमे पता ही नही है
तो आज हम वही जानेगे के CPU और GPU  में क्या अंतर है |
CPU दोस्तों CPU का मतलब मने अपनी पहली पोस्ट में आपको बताया था |
C--CONTROL
P-- PENAL
U-- UNIT   
वही हम बात करे GPU की तो इसका मतलब होता है
G-- ग्राफ़िक्स
P -- प्रोसेसिंग
U-- यूनिट
GPU को हम को-प्रोसेसर भी कह सकते हैं |
ये हमारे कंप्यूटर या मोबाइल को फोटो और विडिओ दिखने के लिए तेजी देता है|
जिस से प्रोसेसर पर पड़ने वाला बोझ काफी हद तक कम हो जाता है और हमारे कंप्यूटर
की प्रोसेसिंग बिना स्लो हुए ठीक से काम करती रहती है|

GPU--- GPU का काम हमारे फोटो और वीडियोज को रेंडर करना है जिस से ये CPU के
मुकाबले ज्यादा तेजी से और ज्यादा साफ विडियो या फोटो दिखने में मदद करता है
क्योकि इसमें समानांतर प्रोसेसिंग टेक्निक्स का इस्तेमाल किया होता है| जिस की वजह से GPU एक ही
टाइम में बहोत सारी IMEGE CALCULETION काफी तेजी से कर सकता है  जिस से फोटो और विडियो की क्वालिटी काफी बढ़ जाती है |
CPU जहा सॉफ्टवेर पर हो रहे काम को करता है तो वही GPU फोटो विडियो और गेम को डिस्प्ले करने में मदद करता है
GPU  ANIMETION,GAME,VIDEO, को बिना किसी रुकावट के देखने में हमे हेल्प करता है |
जहा CPU आपके कंप्यूटर की प्रोसेसिंग को डेटा ट्रांसफर और रिसीवर ब्राउज़र या ऑफिस वर्क को संभालता है
वही GPU एक स्पेसिफिक पर्पोसड प्रोसेसर है |जो सिर्फ ग्राफिक्स को ही संभालता है जिस से ज्यादा अच्छी क्वालिटी मिलती है |
GPU - २ तरीके से इस्तेमाल किये जाते है १ तो INTEGRATED होता है जो आपके प्रोसेसर के साथ में ही होता है और काम करता है जैसे मान लीजिये आपके कंप्यूटर में INTEL का प्रोसेसर लगा है तो वहा पर आपको इंटेल और HD ग्राफिक्स देखने को मिलता है| इसी तरह अगर किसी मोबाइल में QUALCOMM प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है तो आपको ADRENO GPU देखने को मिले गा और MIDEATEK का प्रोसेसर है तो आपको MALI GPU देखने को मिलेगा | ये ENTEGRATED GPU है प्रोसेसर के साथ मिल के काम करते है
२.वही हम बात करे दुसरे GPU की तो इसको इस्तेमाल करने का तरीका डेडिकेटेड होता है जो सिर्फ कंप्यूटर या लैपटॉप के लिए होता है ये GPU अलग से एक कार्ड के रूप में होता है और अलग से लगाया जा सकता है |
जिस से गेमर इस्तेमाल में लेते है ताकि CPU पर ज्यादा बोझ न आये और एक एक्स्ट्रा ग्राफिक कार्ड इस्तेमाल में लासके ताकि हाई ग्राफिक्स या 3D ANIMETION गेम खेलने में आसानी रहे |
दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगती है तो हमारे पोस्ट ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और कमेन्ट में हमे जरुर बताए पोस्ट केसे लगे |

Param Sharma

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें।

Post a Comment

Please Select Embedded Mode To Show The Comment System.*

Previous Post Next Post